November 14, 2024

Loading

प्राचीन शिव मंदिर कमेटी द्वारा भगवान भोलेनाथ को भंडारे का पहला निमंत्रण दिया गया

 

लुधियाना, (ब्यूरो) :  प्राचीन शिव मंदिर कमेटी स्थानीय लोकल अड्डा चौक द्वारा 21 फरवरी दिन शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन त्यौहार के दिन करवाए जा रहे 11वां वार्षिक भंडारा समारोह बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।इसी लड़ी तहत प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में कमेटी के सरपरस्त माई भोली महंत जी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में विशेष तौर पर शामिल हुए शिवसेना हिंदुस्तान के प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजिंदर हंस,भावाधस यूथ विंग के कुश द्रविड़,बाबा दीप सिंह फाउंडेशन के राजिंदर लवली,यूथ अकाली दल के जिला प्रधान गुरदीप गोशा,भाजपा नेता मनोज चौहान,एक्शन अगेंस्ट करप्शन के चेयरमैन रोबिन चुघ,वरुण खन्ना,प्रसिद्ध समाज सेवी राजेश हैप्पी,शिवसेना नेता योगेश बांसल,अखिल कक्कड़,राजिंदर भाटिया,जसबीर राजू,परविंद्रपाल सिंह शीनू,राजेश कौड़ा,गुरदीप सिंह सन्नी चड्ढा व् मंदिर कमेटी के चेयरमैन हंसराज,प्रधान गगन गग्गी,विक्की गिल व् लक्ष्मण यादव द्वारा 11वें विशाल भंडारा समारोह का प्रथम निमंत्रण भगवान भोलेनाथ को अर्पण किया गया।बैठक के दौरान 11वें विशाल भंडारा समारोह की जानकारी देते हुए माई भोली महंत,शिवसेना नेता चन्द्रकान्त चड्ढा व् मंदिर कमेटी प्रमुख गगन गग्गी ने बताया कि सर्वप्रथम प्रसिद्ध जंगमों द्वारा शिव विवाह रचाया जाएगा ततपश्चात भंडारा समारोह में प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर एवं गुरदास मान के परम शिष्य अमरेन्द्र बॉबी,प्रसिद्ध भजन गायक राजू मान व् प्रसिद्ध गायिका सिमरन सिम्मी भगवान भोलेनाथ जी का गुणगान करेंगे।आयोजकों ने बताया कि संत समाज की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि के दिन करवाए जा रहे 11वें वार्षिक भंडारा समारोह में महानगर के तमाम राजनीतिक,सामाजिक व् धार्मिक सँगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे वहीं श्रद्धालुओं के लिए पूरा दिन अटूट लंगर वितरित किया जाएगा।

 

53940cookie-checkमहाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 11वां वार्षिक भंडारा समारोह 21 फरवरी 2020 दिन शुक्रवार को
error: Content is protected !!