January 9, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दीं

नई दिल्ली, (ब्यूरो): नए कृषि कानूनों पर बीच का रास्ता तलाशने के लिए शुक्रवार को किसान नेताओं और सरकार के बीच हुई 11वें दौर की बैठक भी पहले की तरह बेनतीजा खत्म हो गई। अगली बैठक की तारीख फिलहाल तय नहीं की गई है। आज की बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अब तक हमने जो प्रस्ताव दिए हैं वह आपके हित के लिए हैं।नए कृषि कानूनों में कोई कमी नहीं है,कानूनों को 18 महीने तक टालने के अलावा इससे बेहतर हम और कुछ नहीं कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि हमने अपनी तरफ से बेहतर प्रस्ताव दिया था, अगर किसानों के पास इससे अच्छा कोई प्रस्ताव है तो उसे लेकर आएं।

ज्ञात हो कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ में दिल्ली की सीमाओं पर लगातार 58वें दिन भी किसानों का हल्लाबोल जारी है। कृषि कानूनों पर कोई समाधान नहीं निकलने से घमासान अब भी बरकरार है। आज की बैठक में भी सभी किसानों ने तीनों कानूनों को रद्द करने और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को फिर दोहराया।

 

 

64210cookie-checkकृषि कानूनों पर आज भी नहीं बनी बात, सरकार ने कहा- इससे बेहतर हम और कुछ नहीं कर सकते
error: Content is protected !!