Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
March 17, 2025 11:36:16 PM

6 total views , 1 views today

चढ़त पंजाब दी
मोहाली 12 दिसंबर, (ब्यूरो) : सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद द्वारा ब्रांच मोहाली के संत निरंकारी सत्संग भवन फेज 6 में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा 24 वा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सन्त निरंकारी मिशन के 110 श्रद्धालु भक्तों एवं सेवादारों द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। रक्त एकत्रित करने हेतु पी0 जी0 आई0 चंडीगढ के ब्लड बैंक की 12 सदस्यीय टीम वहां उपस्थित हुई।

इस शिविर का उद्घाटन डॉ रत्ती राम शर्मा , प्रोफेसर एंड हैड डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन,पीजीआईएमा इआर, चंडीगढ़ द्वारा किया गया । उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित होने वाले रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया एवं जनकल्याण के लिए की गई उनकी सच्ची सेवा की प्रशंसा भी की।
इस अवसर पर कहा कि कोरोना महामारी व नये ओमीक्रोन वेरिरेंट की विषम परिस्थिति मेें भी संत निरंकारी मिशन द्वारा दूसरों के लिए जीवन जीकर जनकल्याण के लिए निःस्वार्थ भाव से सेवाएं की जा रही है ऐसे रक्तदान शिविर थैलेसीमिया और कैंसर के मरीजों तथा गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहे हैं ।

संयोजक श्रीमति डाॅ जे0 के0 चीमा  ने डॉ रत्ती राम शर्मा  व  राजेश गौर क्षेत्रीय संचालक सेवादल विभाग तथा सभी गणमान्य अतिथियों सहित डॉक्टर एवं उनकी टीम का और रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि सन्त निरंकारी मिशन द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन दिल्ली में वर्ष 1986 के नवम्बर माह में, वार्षिक निरंकारी सन्त समागम के अवसर पर किया गया जिसमें बाबा हरदेव सिंह जी ने इस शिविर का उद्घाटन किया और मानवता को यह संदेश दिया कि “रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए।” संत निरंकारी मिशन के सेवादार इस संदेश को चरितार्थ करते हुए दिन रात मानवमात्र की सेवा में तत्पर है।
संत निरंकारी मिशन द्वारा जनहित की भलाई हेतु समय-समय पर अनेक सेवाएं की जा रही हैं जिससे कि समाज का समुचित विकास हो सके। जिनमें मुख्यतः स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र, निःशुल्क नेत्र शिविर, प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि। इन सभी सेवाओं के लिए मिशन को राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर सराहा एवं सम्मानित भी किया गया है।

 

94770cookie-checkसंत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित ‘रक्तदान शिविर में 110 निरंकारी रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
error: Content is protected !!