Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
March 30, 2025

Loading

 

चढ़त पंजाब दी,

लुधियाना, अगस्त 23 ,(रवि वर्मा)-सतीश चंद्र धवन सरकारी कॉलेज, लुधियाना द्वारा 100वां पुरस्कार वितरण समारोह कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लुधियाना के लोकप्रिय समाजसेवी श्रीमती ममता आशु (काउंसिलर, नगर निगम लुधियाना) रहे। उन्होंने अपने कर-कमलों से महाविद्यालय के 163 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस समारोह की शुरुआत परंपरा अनुसार शब्द-गायन से हुई। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुरप्रीत कौर ने मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा विद्यार्थियों से उनका परिचय कराया, तदोपरान्त उन्होंने कॉलेज की संक्षिप्त वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने उन सभी विद्यार्थियों, उनके प्राध्यापकों और अभिभावकों को बधाई दी जो आज अपनी विशेष उपलब्धि के कारण पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित होने जा रहे थे। इस समारोह में सत्र 2019-20 के विभिन्न क्षेत्र में प्राप्तियों को आधार बनाकर विद्यार्थियों का चयन किया गया।

खेल के क्षेत्र में विशेष प्राप्ति के लिए कंवर गुरबाज सिंह को जगदेव सिंह ओलम्पियन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार 6 विद्यार्थियों तेजस, अमरजीत चौधरी, अक्षय कुमार, गुरतेजिन्दर सिंह, जसविंदर सिंह, मनजिंदर सिंह को साहिर ऑर्डर ऑफ मैरिट प्रदान किया गया। सत्र 2019-20 के लिए 38 विद्यार्थियों को रोल ऑफ ऑनर(अकादमिक, खेल, कल्चर, इन सी सी के क्षेत्र में), 29 विद्यार्थियों को कॉलेज कलर(अकादमिक, खेल, कल्चर, इन सी सी के क्षेत्र में), 40 मैरिट सर्टिफिकेट(अकादमिक, सतलुज स्टूडेंट्स एडीटर के रूप में) तथा 8 विशेष सम्मान प्रदान किये गए। इसके अतिरिक्त सत्र 2020-21 के लिए 23 स्टूडेंट्स काउंसिल तथा 09 स्टूडेंट्स एडिटर विद्यार्थियों को मैरिट सर्टिफिकेट एवं 07 विद्यार्थियों को भिन्न-भिन्न क्षेत्र में विशेष सम्मान दिया गया। इस सम्मान समारोह के आकर्षण का केंद्र “सर्वोत्तम विद्यार्थी सम्मान” रहा। सत्र 2019-20 के लिए तेजस तथा 2020-21 के लिए उदित सग्गर को “सर्वोत्तम विद्यार्थी सम्मान”प्रदान किया गया।

इसी समारोह में महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘सतलुज’ का विमोचन भी मुख्य अतिथि, प्रिंसिपल, संपादक मंडल द्वारा किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती ममता आशु ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनसे सीधा संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों को समाज विषयक समस्याओं से जुड़ने, उनसे निपटने तथा उनके प्रति जागरूकता फैलाने के लुए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने अधिकारों की बात करते है, परंतु सामाजिक जिम्मेदारी से बचते हैं,आवश्यकता है कि हम किसी विषय के नकारात्मक पहलू में डूबे नहीं, बल्कि सकारात्मक सोच से उसे समाप्त करते का हर संभव प्रयास करें। समारोह के अंत में कॉलेज परीक्षा शाखा और कॉलेज काउंसिल द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न और शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ अश्वनी भल्ला ने किया। परीक्षा शाखा के डीन प्रो. सुमन लता, प्रो. निशि अरोड़ा, डॉ. सुमित बराड़, डॉ. नितिन सूद, प्रो. मोनिका अरोड़ा आदि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

77200cookie-checkसतीश चंद्र धवन सरकारी कॉलेज, लुधियाना का 100वां पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
error: Content is protected !!