Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
March 17, 2025 3:07:41 AM

11 total views , 1 views today

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना,( रवि वर्मा): चंडीगढ़ के 10 साईकलिस्टों का ग्रुप फिरोजपुर के निकट भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित हुसैनीवाला बार्डर में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के उद्देश्य अपने सफर को तय करता हुआ लुधियाना से गुजरा। इस ग्रुप द्वारा आयोजित ‘जश्न-ए-आजादी’ राईड में 11 साल का स्कूली बच्चा तन्मय से लेकर 55 वर्षीय नतिंदर ढिल्लों शामिल हैं।

15 अगस्त का हुसैनीवाला में फहराएंगे तिरंगा

साईकलवाॅक्स के फाऊंडर विक्रांत शर्मा ने बताया कि इस राईड को आयोजित करने का उद्देश्य ने केवल गुजरते रास्तों में लोगों से मिलकर उनमें देश समर्पण की भावना को जागृत करना है बल्कि उनके पर्यावरण मैत्री साइकिल के प्रति लगाव भी पैदा करना है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को सीमा पर तैनात बीएसएफ के सहयोग से वे हुसैनीवाला स्थित शहीद स्मारकों में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर स्थानीय लोगों और जवानों के साथ तिरंगा फहरा कर अपना ‘जश्न-ए-अजादी’ मिशन का समापन्न करेंगें।उन्होंने बताया कि उनके क्लब के साइकिलिस्टों ने इसी वर्ष अप्रैल में नशे के खिलाफ चंडीगढ़ से फागू (शिमला) तक की लगभग 130 किलोमीटर की साइकिलिंग कर युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया था।

73840cookie-checkचंडीगढ़ के 10 साईकलिस्टों का ग्रुप 15 अगस्त का हुसैनीवाला में फहराएंगे तिरंगा
error: Content is protected !!