स . बेअंत सिंह की शहादत आने वाली पीढियो के लिए प्रेरणादायक है : वरुण मेहता

Loading

 श्री हिन्दू तख्त शिवराज सेना ने  बलिदान दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की

 लुधियाना 31 अगस्त (सत पाल  सोनी )  : पंजाब में आंतकवाद के काले दौर में प्रदेश के अमन चैन की बहाली हेतु कट्टरपंथी खालिस्तानी ताकतों के खिलाफ सख्त एक्शन लेकर शहीदे आज़म स. बेअंत सिंह जी ने पंजाब से आंतकवाद का सफाया किया उनकी शहादत हर पंजाब वासी देश के लिये प्रेरणादायक है उपरोक्त शब्द श्री हिन्दू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने पूर्व मुख्यमंत्री के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत संबोधित करते हुए कहे।

 तख्त के प्रमुख वरुण मेहता ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि पंजाब में आंतकवाद का सफाया करने वाले शहीदे आज़म बेअंत सिंह जी की शहादत के 23 वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक उनके कातिलों को फांसी के तख्ते पर नही लटकाया गया जबकि उनकी शहादत के बाद 2 बार प्रदेश में 10 वर्ष तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही शहीदे आज़म के नाम का फायदा लेते हुए उनका बेटा बेटी भी मंत्रिपद का सुख ले चुके है अब  उनके पोते एक सांसद है एक विधायक है बावजूद इसके कभी उनके कातिलों को कोर्ट द्वारा सुनाई सज़ा दिलवाने के लिए इन लोगो ने कोई ठोस आवाज़ बुलंद नही की मेहता ने कहा कि आज हम यही नारा दे सकते है शहीदे आज़म हम शर्मिंदा है क्योकि आपके कातिल जिंदा है हम आज आने वाली पीढियो को क्या संदेश देगे की जब एक मुख्यमंत्री के कातिलों को धर्म के आधार पर सज़ा नही दी जा रही तोह एक आम नागरिक को क्या इंसाफ मिलेगा

 वरुण मेहता  रमेश भगत ने कहा कि 15 सितम्बर के बाद शहीदे आज़म के कातिलों को सज़ा दिलवाने उनके नाम का फायदा उठाकर सत्ता सुख भोगने वाले नेताओ के प्रति जनता को जागरूक करने हेतु संयुक्त तौर पर विशेष अभियान शुरू किया जाएगा शिवराज सेना के प्रमुख रमेश भगत ने कहा कि पंजाब में काले दौर के दौरान आर्थिक मानवीय तौर पर प्रदेश का बहुत नुकसान हुआ था लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अलगावादी ताकतों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया उसकी बदौलत आज पंजाब पुनः प्रगति के रास्ते पर चल सका है इस अवसर पर ललित कुमार , राजू थापर , ओम प्रकाश , विजय शर्मा , पवन कंग , अश्वनी मल्होत्रा , राकेश , विनोद, शिवम , विजय , मोहित जसप्रीत सिंह रीतू , शिवम वर्मा अन्य भी उपस्थित थे

 

24670cookie-checkस . बेअंत सिंह की शहादत आने वाली पीढियो के लिए प्रेरणादायक है : वरुण मेहता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!