![]()

लुधियाना 18 नवम्बर (सत पाल सोनी ):भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी, जम्मू और कश्मीर सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने अमृतसर में निरंकारी भवन पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है I ग्रेवाल ने कहा कि आज जब पूरी दुनिया शांति व विश्व भाईचारे के प्रतीक श्री गुरु नानक देव जी के 550वीं जयंती वर्ष समारोह की तैयारियों में जुटी है। ग्रेवाल ने कहा ऐसे अवसर पर गुरुओं की पावन नगरी में आतंकियों ने खून की होली खेल कर पूरी मानवता को चुनौती दी है। ग्रेवाल ने पंजाब सरकार से मांग की है कि प्रदेश में सुरक्षा व गुप्तचर व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए और आतंकियों को तुरंत गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का प्रयत्न करे। उन्होंने आतंकी घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है। ग्रेवाल ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी देश व पंजाब सरकार के साथ चट्टान की भांति खड़ा है और आतंकियों के उद्देश्यों को किसी भी सूरत में सफल नहीं होने देंगेI