![]()
लुधियाना 🙁 खन्ना ) गांधी नगर शिवपुरी में सहयोग नारी शक्ति (संस्था) की तरफ से दीप प्रज्वलित कर मीटिंग का आयोजन शक्ति की अध्यक्ष नीलु अरोड़ा की अध्यक्षता में किया गया।इस मौके पर मुख्यातिथि चेयरमैन और भावादस की अध्यक्ष सुनीता द्रविड, सुरिन्दर कौर,समाज सेवक पंकज खन्ना विशेष तौर पर शामिल हुये।
इस मौके पर महिलाओं को विधवा पेन्शन और बुढ़ापा पैंशन की पेन्शन स्लीप बांटी गई।इस मौके पर नीलु अरोड़ा औऱ सुनीता द्रविड ने कहा कि उनकी संस्था समाज सेवा के कार्यों में बढचढ कर हिस्सा ले रही है। और आगे भी सेवा करती रहेंगी। मीटिंग में सुनीता रानी,तरुणा, चंचल रानी,रीना रानी,पूजा रानी सहित अन्य भी उपस्थित थे।
494700cookie-checkसहयोग नारी शक्ति(संस्था) की तरफ से मीटिंग आयोजित
