सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर जालंधर में दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन

Loading

जालंधर 28 सितम्बर 2018 (ब्यूरो) देश भर में मनाए जा रहे ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ के संदर्भ में जालंधर शहर में दो दिन तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस कड़ी में शहर के मिठ्ठापुर स्थित क्यूरो मॉल में ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ के भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ सेना की 11 कोर के कमांडर लैफ्टिनेंट जनरल दुष्यंत सिंह ने आज किया। जालंधर के अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र जोरवाल, कमांडिग अधिकारी प्रशांत अग्रवाल और कोर के अनेक वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में मंत्रालय के आउटरीच ब्यूरो द्वारा भारतीय सेना के सहयोग से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में सर्जिकल स्ट्राइक पर वीडियो प्रोजेक्शन डॉक्यूमेंटरी, पाईप एण्ड जज बैंड डिस्पले, हथियार/उपकरण प्रदर्शनी, दर्शकों के लिए सेल्फी प्वांइट और ड्रांइग व खेल प्रतियोगिताएं मुख्य आर्कषण हैं। इसके अलावा जालंधर के एम.बी.डी. मॉल और जवाहर पार्क , माल रोड़ जालंधर छावनी में भी ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ संबंधी कार्यक्रम किए जा रहे हैं। भारतीय सशस्त्र सेनाओं के जवानों के शौर्य, बहादुरी व बलिदान को नमन करने और नागरिकों खासतौर पर युवाओं में देश भक्ति व राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने के उद्देश्य से ही ये कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

सूचना व प्रसारण मंत्रालय के रीजनल आउटरीच ब्यूरो की तरफ से संकल्प से सिद्धी, आजादी की पहली लड़ाई, भारतीय स्वतंत्रता का संघर्ष, जश्न-ए-आजादी:स्वतंत्रता का उन्मुक्त आकाश, युवा शक्ति-देश की तरक्की, स्वस्थ भारत, सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध सरकार, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और नारी शक्ति देश की तरक्की जैसे विषयों पर चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई है। कार्यक्रम में आने वाले लोग इस चित्र प्रदर्शनी के प्रति विशेष रूचि दिखा रहे हैं। कार्यक्रम में आउटरीच ब्यूरो के गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों ने देश भक्ति पर आधारित शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व नुक्कड़ नाटकों से सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में कोर कमांडर लैफ्टिनेंट जनरल दुष्यंत सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में ये संदेश जाता है कि तरक्की तभी कर सकते हैं अगर सीमाएं सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि सीमा की सुरक्षा में सभी सैन्य बलों की अपनी-अपनी भूमिका है लेकिन साथ ही देश के नागरिकों की भी अपनी एक भूमिका है। जनरल सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जनता के साथ तालमेल बढ़ता है और युवा पीढ़ी को भी सेना में शामिल होने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि जब तक भारतीय सेना मौजूद है भारत पूरी तरह सुरक्षित है।

इन सभी कार्यक्रमों में हर आयु वर्ग के स्थानीय नागरिकों के साथ साथ बड़ी संख्या में एन.सी.सी. कैडेट और स्कूली बच्चे भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। रीजनल आउटरीच ब्यूरो के उप निदेशक अनुज चांडक, फील्ड आउटरीच ब्यूरो के उप निदेशक प्रीतम सिंह, सहायक निदेशक सपना और ब्यूरो के अधिकारी राजेश बाली समेत अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

26170cookie-checkसर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर जालंधर में दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!