संकल्प महिला सेवा सोसाइटी की तरफ से पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल को किया सम्मानित

Loading

 

लुधियाना, (सुदर्शन खन्ना ) :  संकल्प महिला सेवा सोसाइटी की तरफ से जिला पुलिस कमिश्नर लुधियाना राकेश अग्रवाल को  महिलाओं के हक में सुरक्षा प्रदान किए जाने औऱ उनके किये प्रशंशनीय कार्यो के लिये सम्मानित किया औऱ उनका हार्दिक धन्यवाद किया कि उन्होंने महिलाओं को सुरक्षित रूप से आगे बढ़ने के लिए  जो कदम उठाए हैं वह प्रशंसनीय हैं

इस अवसर पर संकल्प महिला सेवा सोसायटी की टीम मेंबर्स की तरफ से पुलिस कमिश्नर को दुशाला ओढ़ के  तथा उनको पुष्प गुच्छ भेंट करके सम्मानित किया गया| इस मौके पर सोसाइटी की चेयरपर्सन सुखविंदर कौर, तन्वी छाबड़ा, कुलदीप कौर, प्रीत वालिया तथा अवतार सिंह सहित अन्य भी उपस्थित थे

49830cookie-checkसंकल्प महिला सेवा सोसाइटी की तरफ से पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल को किया सम्मानित
error: Content is protected !!