श्री हिन्दू तख्त ने मुख्यमंत्री से आप व खालिस्तानी कट्टरपंथियो के रिश्तों  की जाँच करवाने की माँग की 

Loading

विधानसभा चुनाव दौरान भी इनके  हक में कट्टरपंथियो ने चुनाव प्रचार किया था : वरुण मेहतालुधियाना : 4 जून , (सत पाल  सोनी ) :श्री हिन्दू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेंद्र सिंह को पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी व कट्टरपंथी खालिस्तान समर्थकों के रिश्तों की उच्च स्तरीय  जाँच करवाने की माँग की । मेहता ने कहा कि आम आदमी पार्टी जब से बनी है तभी से इनकी लीडरशिप द्वारा पंजाब में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए कट्टरपंथी ताकतों को बढ़ावा दिया गया है कुछ समय पूर्व तो आंतकवाद के जन्मदाता भिंडरावाला के एक कार्यक्रम में इनकी प्रमुख लीडरशिप ने भाग लिया था व हमेशा ही आप द्वारा कभी दिल्ली दंगो को लेकर कभी फांसी की सज़ा प्राप्त प्रमुख आंतकियो की सज़ा माफ़ी की वकालत करके अपना रुख स्पष्ट किया गया है ।

मेहता ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2017 से पूर्व भी आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व मौजूदा नेता विधायकदल सुखपाल खैहरा व अन्य नेताओं ने कई विदेश दौरे कर एनआरआई पंजाबियों सहित कई कट्टरपंथियो से भी मुलाकात की थी और इसका पुख्ता प्रमाण पूर्व आंतकी कमांडर की मोगा स्थित कोठी में रहकर उंन्होने खुद दिया था । चुनावो के दौरान भारी तादाद में आये एनआरआइज़ द्वारा कौन से गुप्त समझौते को लेकर आम आदमी पार्टी के लिए डट कर चुनाव प्रचार किया गया व उन्हें फंड मुहैया करवाये गए इन सभी बातों को गम्भीरता से लेते हुए इनकी उच्च स्तरीय जाँच करवानी चाहिए । मेहता ने आरोप लगाया कि सत्ता की कुर्सी हाथ न आने से आप नेता सुखपाल खैहरा तिलमिलाए हुए है और बिना किसी ठोस मुद्दे के कैप्टन अमरेंद्र सिंह व कांग्रेस सरकार के विरुद्ध बयानबाज़ी कर रहे है ।  उंन्होने कहा कि श्री हिन्दू तख्त आप नेताओ की खालिस्तान समर्थक नीतिओ से आम जनता को अवगत करवाएगा । मेहता ने मुख्यमंत्री पंजाब से आप विधायक दल के नेता सुखपाल खैहरा के विदेश दौरों व उनकी कट्टरपंथियो के साथ होने वाली मुलाकातों को भी गम्भीरता से लेने की माँग की ।

19850cookie-checkश्री हिन्दू तख्त ने मुख्यमंत्री से आप व खालिस्तानी कट्टरपंथियो के रिश्तों  की जाँच करवाने की माँग की 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!