![]()

मेहता ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2017 से पूर्व भी आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व मौजूदा नेता विधायकदल सुखपाल खैहरा व अन्य नेताओं ने कई विदेश दौरे कर एनआरआई पंजाबियों सहित कई कट्टरपंथियो से भी मुलाकात की थी और इसका पुख्ता प्रमाण पूर्व आंतकी कमांडर की मोगा स्थित कोठी में रहकर उंन्होने खुद दिया था । चुनावो के दौरान भारी तादाद में आये एनआरआइज़ द्वारा कौन से गुप्त समझौते को लेकर आम आदमी पार्टी के लिए डट कर चुनाव प्रचार किया गया व उन्हें फंड मुहैया करवाये गए इन सभी बातों को गम्भीरता से लेते हुए इनकी उच्च स्तरीय जाँच करवानी चाहिए । मेहता ने आरोप लगाया कि सत्ता की कुर्सी हाथ न आने से आप नेता सुखपाल खैहरा तिलमिलाए हुए है और बिना किसी ठोस मुद्दे के कैप्टन अमरेंद्र सिंह व कांग्रेस सरकार के विरुद्ध बयानबाज़ी कर रहे है । उंन्होने कहा कि श्री हिन्दू तख्त आप नेताओ की खालिस्तान समर्थक नीतिओ से आम जनता को अवगत करवाएगा । मेहता ने मुख्यमंत्री पंजाब से आप विधायक दल के नेता सुखपाल खैहरा के विदेश दौरों व उनकी कट्टरपंथियो के साथ होने वाली मुलाकातों को भी गम्भीरता से लेने की माँग की ।