![]()

सस्ता इलाज़,शिक्षा,व्यापारी वर्ग को प्रोत्साहित व् किसानों के आर्थिक विस्तार होंगे अहम मुद्दें-देवेंद्र भगरिया
लुधियाना,26 अप्रैल (सत पाल सोनी ): लुधियाना लोकसभा से शिवसेना हिंदुस्तान व् हिंदुस्तान शक्ति सेना के सयुंक्त उम्मीदवार देवेंद्र भगरिया ने शुक्रवार को रोड शो निकालकर जिलाधीश कम जिला चुनाव अधिकारी प्रदीप अग्रवाल के कार्यालय में पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इस मौके पर पार्टी के पंजाब प्रधान कृष्ण शर्मा,कार्यकारी पंजाब प्रधान संजीव देम,ट्रांसपोर्ट सेल प्रमुख मनोज टिंकू,व्यापार सेना के पंजाब प्रधान चन्द्रकान्त चड्ढा,पंजाब चेयरमैन रितेश राजा,मजदूर सेना के पंजाब प्रधान नरिंदर भारद्वाज विशेष तौर पर शामिल हुए।नामांकन पत्र भरने से पूर्व आस्था के केंद्र लुधियाना के प्रसिद्ध श्री दुर्गा माता मंदिर नजदीक जगराओं पुल पर शिवसेना हिंदुस्तान के उम्मीदवार देवेंद्र भगरिया ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व् अपने पिता प्रेमनाथ भगरिया,माता ऊषा भगरिया व् पत्नी मोनिका भगरिया के साथ जगरांव पुल स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में महामाई माँ भगवती के समक्ष नतमस्तक होकर व मंदिर ट्रस्ट द्वारा करवाये हवन में आहुतिया डाल कर सफलता की प्रार्थना की।जिसके बाद देवेंद्र भागरिया शिवसैनिकों के उमड़े जनसैलाब के साथ एक विशाल गाड़ियों के काफ़िले में रवाना होकर लुधियाना जिलाधीश कार्यालय कम जिला चुनाव अधिकारी के कार्यालय में पहुँचे।इस मौके पर मीडियाकर्मियों को सम्बोधन करते हुए देवेंद्र भागरिया ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल ओर केवल समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए संघर्ष करके उनको न्याय दिलवाना है।देवेंद्र भगरिया ने बताया कि शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता की स्वच्छ समाज बनाने की सोच के साथ पार्टी देश की 50 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिनमें पंजाब की सभी 13 सीटें शामिल है।देवेंद्र भगरिया ने बताया कि शिवसेना हिंदुस्तान पंजाब के आतंकवाद पीड़ित 35000 परिवारों को प्रस्तावित 781 करोड़ रुपये जारी करवाने,पूरे देश मे गौ हत्या पर पाबंदी लगाने,जम्मू कश्मीर में धारा 370 व् 35A समाप्त करने,किसानों का निरंतर आर्थिक विकास,व्यापारी वर्ग को प्रोत्साहित करने व् सस्ती चिकित्सा व् शिक्षा को प्राथमिकता देने के अहम मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी।देवेंद्र भगरिया ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि चंद पैसों व् नशा बांटने वाले राजनेताओं का बहिष्कार करके आगामी लोस चुनावो में जनता साफ़ सुथरी छवि वाले उम्मीदवार को कामयाब बनाकर चौमुखी विकास करवाए।इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान के जिला प्रधान बौबी मित्तल,जिला चेयरमैन चन्द्र कालड़ा,लीगल सेल जिला प्रधान ऐडवोकेट नीतिन घंड,व्यापार सेना के जिला प्रधान गौतम सूद,शहरी प्रधान गगन गग्गी,मजदूर सेना के जिला प्रधान सरवन वर्मा,जिला उपाध्यक्ष ओम कपूर,पवन झा,अतुल दत्ता,भगीश जैन,ऐडवोकेट आशुतोष भगरिया,एडवोकेट लुकेश बता,दीपक अरोड़ा,लक्ष्मण यादव,पवन वधवा,राघव सूद,सन्नी वर्मा,हेमंत सहगल,नीरज कुमार,उपेंद्र पांडे,दीपक पासवान,युवा नेता मनी शेरा आदि शिवसेनिक उपस्थित थे।