श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी गुरुपर्व को सर्मपित निशुल्क मैडिकल में हुआ सैंकड़ो मरीजो का इलाज

Loading

धर्म के लिए मरने धर्म के लिए जीने का संदेश देती है गुरु तेग बहादुर जी की कुर्बानी : बग्गा

 लुधियाना, (ब्यूरो) :  श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी गुरुपर्व को सर्मपित निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन पूर्व राज्यमंत्री चौधरी मदन लाल बग्गा के सलेम टाबरी स्थित कार्यलय में किया गया। सरबत के भले की अरदास के साथ आरम्भ हुए मैडिकल कैंप में प्रसिद्ध डाक्टर डा.सुनील रल्हन के नेतृत्व में विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने सैंकड़ों मरीजों के स्वास्थय की जांच कर दवाइयां वितरित की। मदन लाल बग्गा ने उपस्थित जनसमूह को श्री गुरु तेग बहादुर जी की तरफ से धर्म रक्षा के लिए दी गई कुर्बानी के इतिहास से अवगत करवाते हुए कहा कि अपने लिए तो हर कोई जीता है। जीना उसी महान शख्शियत का जीना है जो अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए जिए और दूसरों के लिए प्राणों की आहुति देकर हमेशा के लिए अमर हो जाए। गुरु तेग बहादुर जी की कुर्बानी हमें धर्म के लिए मरने धर्म के लिए जीने का संदेश देती है, आओ हम सब मिलकर गुरु जी के बताए मार्ग पर चल कर मानवता धर्म की सेवा का संकल्प करें। इस अवसर पर कुलदीप सिंह दुआ,दलविन्द्र सिंह घुम्मन,तजिन्द्र सिंह भूप्पी,मनिन्द्र सिंह आहूजा,जतिन्द्र सभ्रवाल,कुलदीप चावला,अशोक अरोड़ा,महिन्द्र सिंह मक्कड़,शाम लाल शर्मा,भूषण कुमार,हितेश प्रभाकर,आन्नद चांद,मलकीत मंगा,अमन बग्गा,राजू चावला,संजीव निक्कू,शाम चिटकारा,एडवोकेट गौरव बग्गा,निपुण गौतम,प्यारे लाल शर्मा,रचिन अरोड़ा,दर्शन सिंह,संजीव मेहमी,शेरा बेदी,गुरप्रीत बिल्ला,मिंटू तूर,रवि कपूर,छोटू ढींगड़ा,कुनाल कपूर,टिंकू सिंह,मनी कश्यप,सन्नी चावला अन्य भी उपस्थित थे

49790cookie-checkश्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी गुरुपर्व को सर्मपित निशुल्क मैडिकल में हुआ सैंकड़ो मरीजो का इलाज
error: Content is protected !!