शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की  मीटिंग का आयोजन

Loading

लुधियाना 17 दिसंबर (सत पाल  सोनी ):  सचखंड नैना देवी मंदिर ड्रीम लेन हैबोवाल में शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की  मीटिंग का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बाबा मीना जी महाराज  ने की और  उन्होंने  शिव भगतो को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भगवान भोलेनाथ देवो के देव महादेव अपने भगतो के कष्ट कुछ ही पलों में समाप्त कर देते है ,जो भगत भगवान भोले नाथ की शोभा यात्रा में शामिल होते है उनकी तमाम मनोकामना पूरी होती है जो कि 2 मार्च को शोभा यात्रा में अमृत बन कर बरसेगी।  मीटिंग के बारे में जानकारी देते  चेयरमैन चरनजीत भार्गव प्रधान सुनील मेहरा व हरकेश मित्तल,पवन लहर,सतीश महाजन ने देते कहा पर्व महाशिवरात्रि जो 4 मार्च  दिन सोमवार को है इस सम्बंध 2 मार्च दिन शनिवार को शिवरात्रि महोत्सव कमेटी द्वारा 32 वी विशाल शोभा यात्रा  निकाली जाएगी।  भार्गव व मेहरा ने बताया शोभा यात्रा में भगवान भोले नाथ जी के रथ के साथ बाला जी महाराज जी का सोने चांदी का रथ सेवक संत राम जिंदल जी अगुवाई में भोले नाथ जी की बरात में हजारों बाला जी के सेवको के साथ शामिल होंगे ।शोभा यात्रा की अध्यक्षता करने वाले राजेश ढांडा ने  भगतो को कहा कि महादेव भोलेनाथ अपने भगतो को कभी निराश नही करते दिव्य सोने चांदी के रथ को छू लेने से जीवन सफल हो जाएगा।भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र मित्तल ने सभी श्रदालू भगतो को कहा कि भारत वर्ष के लुधियाना में निकलने वाली 32 वी विशाल शोभायात्रा संकट मोचन बन कर श्रदालूयो को आशीर्वाद देगी और कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता शोभायात्रा में शामिल हो कर रथ को खीचेंगे । महिला कांग्रेस प्रधान लीना टापरीया ने कहा लुधियाना की सभी महिला कांग्रेस सदस्य भगवान भोलेनाथ की शहर में 50 स्थानों पर आरती कर 56 भोग लगा तमाम सदस्य भोलेनाथ के आगे नतमस्तक होगी । हरीश शर्मा बोबी ने कहा उनका कावड़ संघ गौमुख से गंगा जल लाकर भगवान भोले नाथ जी की शोभायात्रा रूट पर जल छिड़क कर पवित्र करेंगे ।इस मीटिंग में रथ सेवक स्वर्गीय तेजिंदर शिंदा को श्रदांजलि देते हुए उनके सपुत्रो को रथ सेवा प्रभार सोपा गया  व उस दौरान भगवान भोलेनाथ जी के भजन सरोज वर्मा,शाम चोपड़ा,सुभाष सेठी,दविंदर तायल, रितिका शर्मा,प्रीति शर्मा,रेणु ने गाकर मीटिंग  जो शिवमय कर दिया।  चैयरमेन   चरनजीत भार्गव प्रधान सुनील मेहरा ,महासचिव परवीन शर्मा, हरकेश मित्तल,अशवनी गुप्ता,गुलशन टंडन ने बताया कि  शोभा यात्रा की तैयारियों के सबंध में लुधियाना के 101मन्दिरो में धर्म प्रचार के लिए बैठकों का दौर शुरू हो चुका है । शहर के 12 किलोमीटर रूट को दिल्ली,चंडीगढ़, सहारनपुर के कारीगरों द्वारा रंग बिरंगी लाइटो से जगमग किया जाएगा भंडारा प्रमुख वेद भंडारी,डिप्टी कपूर,चन्द्र रुद्रा ने बताया को 101 भंडारे की सूचना शिव भगतो द्वारा प्राप्त हो चुकी है ।सैंकड़ो भंडारे प्रशाद रूप में वितरित किये जाएंगे ,उस दौरान ओम प्रकाश बिंद्रा, गुलशन टंडन,सतीश महाजन,रोहित कपूर शाम लाल,अमित गुप्ता,,अशवनी गुप्ता,,रवि धवन, रीना धवन, चंदर मोहन हांडा,सुनील काकड़,दलीप साहनी, व अन्य माजूद थे।

30320cookie-checkशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की  मीटिंग का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!