![]()

लुधिआना (सुदर्शन खन्ना ) : केसरगंज मंडी में 9 नवम्बर शनिवार को होने वाले भगवती जागरण के उपलक्ष्य में जय मां चिंतपूर्णी क्लब की तरफ से मीटिंग का आयोजन क्लब के प्रधान रवि कपूर की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर प्रधान रवि कपूर और क्लब मेंम्बर्स की तरफ से महामाई के जागरण का कैलेंडर रिलीज किया गया ।
इस अवसर पर रवि कपूर ने बताया कि क्लब की ओर से 9 तारीख को माता जी का जागरण बड़ी धूमधाम से स्वरूप नगर मैं करवाया जा रहा है। माताजी की पवित्र ज्योति ज्वालाजी से लाई जाएगी । माता जी की पवित्र ज्योति को पालकी में सजाकर बैंड बाजों के साथ स्वरूप नगर से लेकर सलेम टाबरी तक शोभायात्रा निकाली जाएगी । जिसको लेकर क्लब के सभी मेंबरों की ड्यूटी लगाई गई है। मणि मान,गौरव अली,जतिन राजा एंड पार्टी महामाई का गुणगान करेंगे । माताजी का भवन आकर्षण का केंद्र रहेगा। जागरण में ज्योति प्रचंड की रसम मदन लाल बग्गा की ओर से निभाई जाएगी । इस अवसर पर रवि कपूर,चन्दर मोहन,दीपांशु गुप्ता,बब्बू मित्तल,मुकेश कश्यप,गोबिन्द कालरा,सूरज कपूर,अजय मेहरा,सचिन सचदेवा सहित अन्य भी उपस्थित थे।