![]()

सभी नगर निगमों में बनेगे कांग्रेस के मेयर : राजू थापर
लुधियाना ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) :अमृतसर में हो रहे नगर निगम चुनाव में पंजाब महिला कांग्रेस प्रधान ममता दत्ता के पक्ष में प्रचार करने पंजाब महिला कांग्रेस की महासचिव इन्दु थापर व् पंजाब कांग्रेस सचिव सुशील राजू थापर देहाती प्रधान गुरदीप कौर मुख्या तौर पर अमृतसर पहुंचे तथा एम् ऐल ए सुनील दत्ती के साथ ममता दत्ता के हक़ में चुनाव प्रचार किया !राजू थापर ने बताया की कांग्रेस पार्टी विकास को अहम मुददा बनाकर जनता के सामने रखकर चुनाव प्रचार कर रही है तथा सभी नगर निगमों में कांग्रेस के ही मेयर बनेगे और पंजाब का भरपूर विकास करेंगे ! इसके बाद वार्ड में डोर टू डोर चुनाव प्रचार करते हुए ममता दत्ता के हक़ में वोटें मांगी गई ! विधायक सुनील दत्ती ने कहा कि उन्हें पब्लिक पर पूरा भरोसा है और जनता हमें पूर्ण सहयोग देगी जिससे अमृतसर का भरपूर विकास हो सके !