![]()

लुधियाना, (ब्यूरो) : आज ताजपुर रोड पर रोड पर रूल फॉलोअर्स क्लब के मेंबर एकत्रित हुए और विचार किया गया कि बेसहारा पशु जिनके कारण रात के अंधेरे में हादसे हो रहे हैं ,हादसों में कमी आए इसके लिए उनके गले में रेडियम रिफ्लेक्टेड बैंड डालने का विचार किया गया । सबको मालूम है कि अब सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है , घने कोहरे का मौसम भी आने वाला है और इस घने कोहरे के कारण हमारे देश में लगभग हर वर्ष हजारों ही जाने जाती हैं ,सिर्फ पंजाब में ही 2016 में लगभग साढे 400, 2017 में 198 और 2018 में लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा मौतें रात के अंधेरे में धुंध के कारण कोहरे के कारण हुई थी। आज उससे भी ज्यादा चिंता का विषय है जो हाईवेज पर यह बेसहारा पशु घूम रहे हैं उनके कारण भी यह आंकड़ा और बढ़ सकता है, इसके लिए रूल फॉलोअर्स क्लब ने यह रेडियम रिफ्लेक्टर बैंड उनके गले में डालने का एक आयोजन किया है ताकि रात के अंधेरे में और धुंध के कोहरे के कारण यह रिफ्लेक्टेड बैंड जो गाड़ी चालक हैं उनको दूर से ही दिख जाए दूर से ही दिख जाए और वह रिफ्लेक्ट हो जिस कारण वह अपनी गाड़ी की गति सीमा को नियंत्रित कर सके । इस सप्ताह में लगभग 100 रेडियम रिफ्लेक्टर बैंड का योगदान विवेक बेदी जी संगम होजरी के मालिक और समाज सेवक भी है ने दिया है ,जनवरी 2020 में धुंध और कोहरे का समय रहेगा तब तक रूल फॉर लवर्स क्लब की तरफ से 500 बैंड रेडियम रिफ्लेक्टेड डालने का लक्ष्य रखा है । इस मौके पर रूल क्लब के कुंदन कुमार, भारत भूषण, सुनील. गोविंद ,संजीव ,राजेंद्र कुमार, राजा , मेहताब ,सोनू ,मोहम्मद ,प्रवेश और साथी उपस्थित रहे उपस्थित रहे।