*राज्य में हुई हिन्दू नेताओं की हत्याओं के लिए फंडिंग करने के पीछे हो सकता है खलिस्तान रिफ्रेंडम 2020 के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का हाथ-चन्द्रकान्त चड्ढा

Loading

 रिफ्रेंडम 2020 के सिख फ़ॉर जस्टिस पेज पर मुख्यमंत्री,डीजीपी पंजाब व् अन्य आलाधिकारियों के पारिवारिक सदस्यों से बदला लेने हेतु डाली पोस्ट से भड़की शिव सेना हिंदुस्तान
लुधियाना ,12 अप्रैल,  ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) : पंजाब में माहौल बिगाड़ने को लेकर पिछले दो वर्षों के भीतर खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल द्वारा हिन्दू नेताओं की हत्याओं के मामलों के पीछे फंडिंग करने में कैनाडा में बैठे खालिस्तानी रिफ्रेंडम 2020 के प्रमुख गुरपतवंत पन्नू का हाथ हो सकता है।उक्त दावा शिव सेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के प्रदेशाध्यश चन्द्रकान्त चड्ढा ने स्थानीय जीटी रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान किया है।चन्द्रकान्त चड्ढा ने खालिस्तानी रिफ्रेंडम 2020 के प्रमुख गुरपतवंत पन्नू पर हल्ला बोलते हुए कहा कि पिछले लंबे समय से सोशल नेटवर्क पर सक्रिय गुरपतवंत पन्नू पंजाब में माहौल बिगाड़ने की मंशा से हिन्दू नेताओं की हत्याएं करने वाले खालिस्तानी आतंकियों के समर्थन में मुहिम चला रहा है।चन्द्रकान्त चड्ढा ने बताया कि हाल ही में गुरपतवंत पन्नू ने अपने फेसबुक पेज सिख फॉर जस्टिस पर खालिस्तानी व् आईएस के आतंकियों की गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह,पंजाब पुलिस के डीजीपी सुरेश अरोड़ा,पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी,डीजीपी इंटेलिजेंस दिनकर गुप्ता,आई जी परमराज सिंह उमरानंगल व् एसएसपी सुरजीत ग्रेवाल के विदेशों में रहने वाले पारिवारिक सदस्यों या बच्चों की जानकारी देने के लिए एक पोस्ट वायरल की है।चन्द्रकान्त चड्ढा ने बताया कि गुरपतवंत पन्नू द्वारा राज्य में अमन,शांति व् कानून व्यवस्था को बख़ूबी बरकरार रखने वाले बहादुर वरिष्ठ आलाधिकारियों को पिछले वर्षों में गिरफ्तार किए गए खालिस्तानी आतंकियों व् हाल ही में आईएस के आतंकियों की गिरफ्तारी के विरोध में अंजाम भुगतने की एक वीडियो भी वायरल की है।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि खालिस्तानी आतंकी संगठनों,रिफ्रेंडम 2020,पाकिस्तान का आतंकी संगठन आईएस(इस्लामिक स्टेट) व् गैंगस्टरों का महागठबंधन तैयार किया गया है जो पंजाब में स्थापित अमन व् शांति के माहौल को बिगाड़ने के लगातार प्रयास कर रहा है जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।चन्द्रकान्त चड्ढा ने बताया कि आगमी 16 अप्रैल सोमवार को शिव सेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के कार्यर्ता लुधियाना जिलाधीश को केंद्र सरकार,विदेश मंत्रालय,गृह मंत्रालय,पंजाब सरकार के नाम एक माँगपत्र सौंपेगे जिसमें पंजाब पुलिस के आलाधिकारियों के परिवारों की सुरक्षा सुनिक्षित करने,सोशल नेटवर्क पर सक्रिय खालिस्तानी गतिविधियों पर नकेल कसने व् कैनाडा में रिफ्रेंडम 2020 चलाने वाले गुरपतवंत पन्नू के हिन्दू नेताओं की हत्याएं करवाने के पीछे हाथ होने की गहनता से जाँच करने की मांग की जाएगी।इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के शहरी अध्यक्ष गगन कुमार गग्गी,लीगल सेल के जिला प्रमुख एडवोकेट नितिन घंड,जौनी मेहरा,विक्की नागपाल,पवन वधवा,संजीव रिहान,समाज सेवक गौतम सूद,आकाश नागरथ,आनन्द प्रकाश,वीरेंद्र गुम्बर,राघव सूद आदि उपस्थित थे।
16170cookie-check*राज्य में हुई हिन्दू नेताओं की हत्याओं के लिए फंडिंग करने के पीछे हो सकता है खलिस्तान रिफ्रेंडम 2020 के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का हाथ-चन्द्रकान्त चड्ढा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!