योगेश बांसल उपाध्यक्ष व् जतिंदर कुमार शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के शहरी महासचिव नियुक्त

Loading

पंजाब के सभी जिलों में शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना की इकाइयां जल्द होंगी गठित-चन्द्रकान्त चड्ढा

लुधियाना, 27 मई  (सत पाल  सोनी ):   शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता के दिशा निर्देशों पर शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना की अहम बैठक स्थानीय शिवपुरी इलाके में जिला उपाध्यक्ष कुणाल सूद व् हल्का उतरी प्रभारी मंगल मल्होत्रा के नेतृत्व में आयोजित की गई।बैठक में शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के पंजाब प्रधान चन्द्रकान्त चड्ढा,चेयरमैन रितेश राजा व् जिला प्रधान गौतम सूद मुख्य तौर पर शामिल हुए।बैठक के दौरान संगठन की लुधियाना शहरी इकाई का विस्तार करते हुए योगेश बांसल को शहरी उपाध्यक्ष व् जतिंदर कुमार को शहरी महासचिव नियुक्त किया गया।चन्द्रकान्त चड्ढा,रितेश राजा व् गौतम सूद द्वारा नवनियुक्त ओहदेदारों योगेश बांसल व् जतिंदर कुमार को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना की व्यापारी हित नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की शपथ दिलवाई।बैठक  को सम्बोधन करते हुए चन्द्रकान्त चड्ढा व् रितेश राजा ने पंजाब में पिछले दो वर्षों से सत्ता में आई कांग्रेस सरकार द्वारा पंजाब के व्यापारियों के लिए कोई विशेष पॉलिसी न जारी करने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग से बड़े बड़े वायदे कर सत्ता में आने वाली कांग्रेस सरकार व्यापारियों को अनदेखा करने की भूल कतई न करे अन्यथा व्यापारी वर्ग सड़कों पर उतर कर संघर्ष करने को मजबूर होगा।वहीं उक्त नेताओं द्वारा केंद्र में पुनः सत्ता में आई भाजपा सरकार से भी पंजाब के व्यापारियों के लिए विशेष सब्सिडी पैकेज जारी करने की मांग की गई।चन्द्रकान्त चड्ढा व् रितेश राजा ने बताया कि शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना की व्यापारी हित नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग संगठन से जुड़ रहा है।चड्ढा व् राजा ने बताया कि आगामी दिनों में पंजाब के सभी जिलों में शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना की इकाइयां गठित करके व्यापारी वर्ग को संगठित किया जाएगा तांकि व्यापार जगत को आ रही समस्याओं का पहल के आधार पर हल करवाया जा सके।बैठक के दौरान शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के नवनियुक्त शहरी उपाध्यक्ष योगेश बांसल व् शहरी महासचिव जतिंदर कुमार ने पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा उन पर जो विश्वास जताया गया है वह उसे तनदेही से निभाते हुए निष्ठा भाव से पार्टी व् समाज हित के लिए कार्य करेंगे।इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के हल्का पश्चिमी प्रभारी राजेश हैप्पी,हल्का गिल प्रभारी वरुण खन्ना,सह प्रभारी आनन्द प्रकाश,पीयूष जोशी,रोहित कुमार जिंदल,पवन कुमार,राजू चोपड़ा,विक्की बांसल,रिषभ कुमार,विकास,लक्की गुप्ता,प्रेम धवन,बंसी लाल,रोहन कालड़ा,सुनील,रिंकू चोपड़ा,गौरव मलिक,पंकज शर्मा,जतिन हांडा,रोहन हांडा,गौतम अरोड़ा,विकास गौतम,कमल दुग्गल,मोहित दुग्गल,हितेश बजाज,नवी अरोड़ा,वरुण व् साहिल आदि सदस्य उपस्थित थे।

40540cookie-checkयोगेश बांसल उपाध्यक्ष व् जतिंदर कुमार शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के शहरी महासचिव नियुक्त
error: Content is protected !!