![]()

लुधियाना, (ब्यूरो) : मुलाजिम बचाओ ऐसोसीएशन के चेयरमैन राजकुमार हैपपी,प्रधान राज कुमार नाहर,महासचिव रशीद गिल और सचिव सुरिंदर कल्याण की अगवाई में श्री फतेहगढ़ साहिब से लोकसभा सदस्य डा.अमर सिंह से मिलकर दलित समाज को रही मुशिकलो संबधी अवगत करवाया । ऐसोसियेशन ने बताया कि शगुन सकीम का लाभ लेने में बहुत मुशकिल आ रही है जिससे दलित समाज में नाराजगी पैदा हो रही है और उनहोने मांग की कि पोसट मैटरिक सकालरशिप में आवेदन करने वाले आनलाईन पोर्टल की अवधि और बढा़ई जाये क्योंकि पोर्टल बहुत अधिक वयसत होने के कारण विध्यार्थिओं को बहुत परेशानी आ रही है। डा.अमर सिंह ने ऐसोसियेशन को आशवासन दिया कि जल्द ही उस पर विचार करके उसे हल किया जायेगा।
498800cookie-checkमुलाजिम बचाओ ऐसोसीएशन ने लोकसभा सदस्य डा.अमर सिंह से मिलकर दलित समाज को रही मुशिकलो संबधी अवगत करवाया