![]()

लुधियाना ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) : जरनैल हरी सिंह नलुआ कल्चरल & वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से 186 वां राशन वितरण सराभा नगर में आयोजित किया गया. इस मौके पर ज्योतिष सम्राट सुखमिंदर सिंह की माता स्वर्गीय श्रीमती संतोष जी की याद में 21 जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरित किया गया. कार्यक्रम में विशेष तौर पर पधारे सी आई ए – 1 प्रमुख इंस्पेक्टर प्रेम सिंह, ट्रैफिक जोन 3 के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जगजीत सिंह, चेयरमैन लखविंदर झंडे, प्रधान लखवीर बद्दोवाल ने माता संतोष जी को श्रद्धांजलि भेंट की. इस मौके सरबजीत छत्तोवाल, ए एस आई सुनीता रानी , सुनीता विग, वाणी, विचित्रा, नैंसी , नमिता ग्रेस, प्रेमा, पद्मा, रौशन वासु भी उपस्थित थे.
121900cookie-checkमाँ की याद में राशन वितरित