![]()

लुधियाना 10 जून (सत पाल सोनी ):आज दान की राशि किसी मन्दिर गुरुदवारे में देने से बेहतर है कि आप इस राशि का उपयोग जरूरत मन्द परिवारों की शिक्षा, चिकित्सा,लवारिस अथवा अपाहिज ब्यक्तियो के इलाज के लिये खर्च की जाये , ऐसी ही सोच के चलते भारत विकास परिषद की डॉ किचलू शाखा के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मानवता के सेवा के चलते जून माह में श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व, निर्जला एकादशी व् परिषद के सयोजक डॉ सूरज प्रकाश जी के जन्म दिवस के उपलक्षय में जो कि 27 जून को है के चलते परिषद की प्रान्त महासचिव श्रीमति अरुणा पूरी के नेतृत्व में , पैटर्न डा. डी आर सी बखेतिया, जिला प्रमुख श्री बी के भल्ला,शाखा प्रधान अलका मेहन, सचिव डा.एम एल शर्मा व् अनेक परिषद के सहयोगी सदस्यों के साथ सराभा गांव स्थित श्री गुरु अमरदास अपाहिज आश्रम में लावारिस बेसहारा व् अपाहिज रोगियों के लिये धन राशि , वस्त्र, फल फ्रूट, कोल्ड ड्रिंक्स,आटा, दालें, घी चीनी व् अन्य जरूरी सामग्री देकर वहा उपस्थित रोगियों के चल रहे इलाज से संबंधित जानकारी लेते उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। आश्रम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चरण सिंह ने परिषद के सदस्यों को जानकारी देते हुए कहा की इस आश्रम में इस समय 150 रोगियों का इलाज चल रहा है । आश्रम में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश भी किया गया है और नियम अनुसार रोजाना सुबह सरबत के भल्ले व् रोगियों की तंदरुस्ती के लिये अरदास के साथ गुरु की देग का भी रोगियों में वितरण किया जाता है । इस अवसर पर चढ़त पंजाब दीं को जानकारी देते परिषद की अरुणा पूरी, व् बी के भल्ला, ने बतलाया की ऐसे अपाहिज आश्रम के सहयोग के लिये सभी समाजिक संस्थाओ को बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिये ।
इस अवसर पर आदर्श परिवार से राम नारायण (रामा) अरोड़ावंश चेरिटेबल से गुरुचरण मोंगा , भूषण सहगल, गुलशन गोयल, कुलदीप थमन, डा. वी के कक्क्ड़, डा. बहल, डा. कंवर, अश्वनी मेहन, अनिल बांसल. वी के बांसल, डा. जे एल शर्मा, बीर सिंह राणा, बलजीत सिंह सराभा, कुसम गोयल, शशि थमन, सुधा सोनी, अर्चना गुप्ता, सुनीता अरोड़ा, मीना सचदेवा, अशोक सचदेवा, वीणा कक्कड़, सरोज बखेतिया, सविता अग्रवाल, भी उपस्थित थी ।