![]()

लुधियाना, (ब्यूरो) : वार्ड के शाही मोहल्ला इलाके में भगवान् वाल्मीकि महाराज के मंदिर बनाने का काम शुरू होने की कगार पर है मंदिर के सदस्यों की टीम ने इलाका पार्षद इंदू राजू थापर के साथ संपर्क किया | पार्षद थापर ने हर संभव मदद करने का वादा किया तथा अपनी तीन महीनो की तनख्वाह 51000 रूपये का चेक संस्था के मुख्य सदस्यों राजिंदर हंस , चंदरशेखर सहोता , देव असुर , जगदीश गिल ,वरिंदर नाहर को दिया | संस्था के मेंबर्स ने पार्षद इंदू राजू थापर व् सीनियर लीडर सुशील राजू थापर को शाही मोहल्ला मंदिर में बुलाकर सन्मानित्त करते हुए कहा आज तक हमने जब भी थापर परिवार से कोई गुजारिश की है उन्होंने सदैव ही हमारा साथ दिया है तथा भगवान् वाल्मीकि महाराज के मंदिर में अहम् योगदान देने पर उन्हें भगवान् का भरपूर आषीर्वाद मिलेगा जो उन्हें बुलंदियों पर ले जायेगा | राजू थापर ने लुधियाना निवासियों से अपील करते हुए कहा की इस नेक काम में सभी लोगों को आगे आना चाहिए|इसके बाद संस्था द्वारा मंदिर का नक्शा दिखाकर सलाह मश्वरा किया गया \ इस मौके पर देवराज असुर , राजिंदर हंस , चन्दरशेखर सहोता , चरणजीत गिल , जगदीश गिल , वरिंदर नाहर , चिराग थापर , विकास गोयल , गौतम ,बबला आदि मौजूद थे |