बाबा सिद्ध जी के स्थान पर सालाना जोड़ मेला श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया

Loading

संगत वातावरण को साफ़ सुथरा रखने के लिए अपने तरफ से पहलकदमी करे

लुधियाना,( सरबजीत  मठाड़ू ) : फिऱोज़पुर रोड स्थित गाँव इयाली कला में हर साल की तरह इस बार भी बाबा सिद्ध जी के स्थान पर मठाड़ू गोत्र का सालाना जोड़ मेला श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। जिस में मठाड़ू गोत्र से सम्बन्धित परिवार पंजाब ही नहीं विदेशों से भी बाबा सिद्ध जी का आशीर्वाद लेने के लिए आज के दिन नतमस्तक होने के लिए शामिल हुए। इस मौके बाबा सिद्ध जी स्थान की प्रबंधक कमेटी के मैंबर हरनेक सिंह मठाड़ू, अवतार सिंह मठाड़ू, दुरलल्भ सिंह मठाड़ू, जगतार सिंह मठाड़ू जुआइंट को-आडीनेटर आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ओबीसी डिपार्टमैंट ने बताया कि बाबा सिद्ध जी के स्थान पर हर साल दीवाली वाले दिन देश विदेश से मठाड़ू गोत्र से सम्बन्धित पविरार इस स्थान पर पहुंंच कर नतमस्तक होते हैं, मन्नतों मांगते और आसीरवाद प्राप्त करते हैं।

सालाना जोड़ मेला दौरान संगतें की तरफ से अपने घरों से तैयार किया गुरू का लंगर संगतें में सारा दिन अटूट चलता है। इस मौके अमृंतपाल सिंह मठाड़ू, दिलावर सिंह मठाड़ू, अरशदीप सिंह मठाड़ू, केवल सिंह मठाड़ू, परमजीत सिंह मठाड़ू, सैंडी मठाड़ू, शरनदीप सिंह मठाड़ू, बरजिन्दर सिंह मठाड़ू, सरूप सिंह मठाड़ू, हरचरन सिंह मठाड़ू, तरजीत सिंह मठाड़ू, सुखदेव सिंह मठाड़ू और समूह प्रबंधक कमेटी ने कहा कि दीवाली मौके आतिशबाजी की रवायत है, पंरन्तु समय ओर हालत को ध्यान में रखते हुए इस को सीमित किया जाना समय की माँग है और संगत को इस मौके आतिशबाजी न चला कर वातावरण को साफ़ सुथरा रखने के लिए अपने तरफ से पहल करने की अपील की।

47360cookie-checkबाबा सिद्ध जी के स्थान पर सालाना जोड़ मेला श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया
error: Content is protected !!