प्रैस लायनज क्लब रजि. की ओर से श्री गुरु नानक देव जी का 550वा प्रकाश पूर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया

Loading

लुधियाना, (ब्यूरो) : प्रैस लायनज़ क्लब रजि. की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के 550वे प्रकाश पूर्व के अवसर पर खीर का लंगर दुगरी थाने के बाहर लगाया गया। इस मौके मुख्य मेहमान कांग्रेस पार्टी के हलका आत्म नगर के इंचार्ज कुलवंत सिंह सिद्धू शामिल हुए। खीर के लंगर की शुरुआत कुलवंत सिंह सिद्धू ने अरदास करके की। इस मौके स. सिद्धू ने कहा कि प्रैस लायनज़ क्लब हमेशा नेक काम करती आ रही है, बाबा नानक हमेशा इन के सिर पर मेहर का हाथ रखे और चड़दी कला में रखे। इस मौके प्रैस लायनज क्लब के सभी सदस्यों और दुगरी पुलिस थाने के मुलाजिम ने पूरी सेवा की। इंस मौके प्रधान सरबजीत सिंह लुधियानवी, वाइस प्रधान अशोक पुरी, जरनल सचिव मनजीत सिंह दुगरी, हरप्रीत सिंह मकड़, विवेक बक्षी, सरबजीत बब्बी, दर्शन पाल सिंह, रिंकू उपस्थित थे।

48550cookie-checkप्रैस लायनज क्लब रजि. की ओर से श्री गुरु नानक देव जी का 550वा प्रकाश पूर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया
error: Content is protected !!