![]()

लुधियाना 4 फरवरी (सत पाल सोनी ):अकाली राजनिति के बाबा बोहड़ व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने यूथ अकाली दल लुधियाना शहरी के नवनयिुक्त अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोशा को लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की जीत के लिए टिप्स बताए। बादल ने युवा अकाली दल में कार्यरत नई पीढ़ी को अकाली दल की विरासत बताते हुए कहा कि सिख विरोधी दलों के कुप्रचार का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए इस बार कमान युवा वर्ग के हाथ में रहेगी। बुर्जुगों का अनुभव व युवा पीढ़ी का जोश लोकसभा चुनाव में केंद्र में दूसरी बार एन.डी.ए सरकार का मार्ग प्रशस्त करेंगे। गोशा ने बड़े बादल से मिले आर्शीवाद रुपी राजनितिक टिप्स की जानकारी देते हुए कहा कि अकाली-भाजपा गठबंधन सुखबीर बादल के नेतृत्व में पंजाब की सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगा।
342900cookie-checkप्रकाश सिंह बादल ने गोशा को बताए लोकसभा चुनाव में गठबंधन उम्मीदवारों की जीत के टिप्स