![]()

लुधियाना ,10 सतम्बर (सत पाल सोनी ) : एशियन क्लब इंटरनेशनल के सातवें राशन वितरण पर इस बार मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे क्लब के चीफ पैट्रन व पूर्व महानिर्देशक पंजाब पुलिस, चंद्रशेखर जी व विधायक गिल, कुलदीप सिंह वैद. उनका स्वागत किया क्लब के निर्माता & प्रबंध निर्देशक, ज्योतिषाचार्य सुखमिंदर सिंह ने. इस मौके संत बाबा प्रीतम सिंह जी, पिंकी शर्मा, महेश बांसल, मुस्कान – आकांक्षा सिंह, दीपक गुप्ता, मुकुल वर्मा, रजनीश कौड़ा, कुलदीप, सरपंच गुरमीत सिंह द्वारा दिए आटा, चावल, चीनी, चने की दाल, हरी मूंगी, मसर, मांह , चाय पत्ती, दलिया, रिफाइंड, सरसों का तेल, नहाने – कपडे & बर्तन धोने के साबुन, छोट इलायची, काले चने, हल्दी, लाल मिर्च, राजमांह, मिनरल वाटर, मूंगी धुली, टूथ पेस्ट, नमक – कुल 22 वस्तुएं प्रत्येक जरूरतमंद, कुल 11 महिलाओं को सादर भेंट की गयीं .

श्री चंद्रशेखर & श्री वैद ने एशियन क्लब द्वारा बीते 25 वर्षों से किये गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए आये हुए सभी मेहमानों को पौधे भी भेंट किये. इस मौके ममता मेहरा, अशोक थापर, नीरू वर्मा, नैंसी,वंदना, संजीव शर्मा, गुरदीप, अनु, ज्योति, दामिनी, आदित्य, तन्वी भी उपस्थित हुए. क्लब की ओर से मुख्य अतिथियों को नवग्रह दिव्य वनस्पति दल भेंट करके सम्मानित किया गया.