![]()

वायुसेना जवानों का किया धन्यवाद
लुधियाना 26 फरवरी (सत पाल सोनी ): पुलवामा हमले में मारे गये जवानों की शहादत को लेकर भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में हमला कर आतंकी केम्प खत्म कर कई आंतकियों को मार गिराया व गुजरात मे वायुसेना ने पाकिस्तान एक ड्रोन को भी गिरा दिया । इसको लेकर शिव वेलफेयर सोसायटी की और से प्रधान बिटटू गुम्बर व चैयरमेन अशवनी त्रेहन की अध्यक्षता में लुधियाना रेलवे स्टेशन के सामने तिरंगे फहरा कर लड्डू बांट पटाखे चला व ढोल की थाप पर भंगड़े डाला गया ।
बिटटू गुम्बर ने तिरंगा फहराते हुए प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी व भारतीय वायुसेना सेना का धन्यवाद किया क्योंकि वायुसेना के जवानों ने 14 फरवरी को पुलवामा में मारे गये सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला लेकर आंतकियों को मार ट्रेलर दिखाया मगर अभी पिक्चर अभी बाकी है और कहा पाकिस्तान के आतंकियों पर करवाई करनी बहुत जरूरी थी । इस अवसर पर हैप्पी कालड़ा,कमल शर्मा, राम चन्द्र बंगाली,राजू गुम्बर,राजेश हैप्पी,किशन लाल,जतिंदर सिंह बंटी, चंदर मोहन,विक्की त्रेहन,राकेश कुमार गोल्डी,केदार चौधरी, व अन्य माजूद थे ।