![]()

लुधियाना,18 जुलाई, (सत पाल सोनी ): पंजाब सरकार की तरफ से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की राशि रिलीज़ करने पर डॉ. अंबेडकर यूथ सेना , आदि धर्म सृष्टिकर्ता वाल्मीकि एजुकेशनल ट्रस्ट श्री गुरु रविदास नौजवान क्लब व अन्य विभिन्न संगठनों ने पंजाब सरकार का धन्यवाद किया क्युकी पिछले कई दिनों से दलित विद्यार्थियों को फीसो के लिए कालेजो की तरफ से परेशान किया जा रहा था जिस के संबंध में पिछले दिनों मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के औ . ऐस. डी . अंकित बंसल को इस के संबंध में अवगत करवाया गया था जिसकी वजह से हज़ारों विधार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा था पर अब पंजाब सरकार द्वारा 634 कालेजों को स्कॉलरशिप की राशि 118 करोड़ कालेजों को रिलीज़ करने के निर्देश दिए जाने पर दलित समाज में बहुत खुशी की लहर है इस अवसर पर अंकित बंसल ने डॉ अंबेडकर यूथ सेना और सृष्टिकर्ता वाल्मीकि एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए किए जा रहे कार्य की सरहाना की और कहा कि कांगरेस हमेशा ही दलित समाज के साथ है.।इस अवसर पर राजकुमार हैप्पी ,शीतल आदिवांशी रणधीर सिंह निकका,विजय सहजल,रमेश दुगगल,लीलू निर्वाण दीपक बोहत ,शरनैल सिंह व अन्य उपस्थिति रहे ।