निर्दोष स्कूल”  ने नए सत्र की शुरुआत सुखमनी साहिब का पाठ रख कर की।

Loading

 

लुधियाना, ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) :  सराभा नगर स्थित निर्दोष स्कूल में नए सेशन की शुरुआत सुखमनी साहिब पाठ के साथ की गई। लेखिका और डिवोशनल सांग वोकलिस्ट जसमीत कुकरेजा ने कीर्तन किया। मधु खोसला ने नई चेयरपर्सन के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाली। मधु खोसला ने कहा कि उन्हें पूनम बिंद्रा के बाद ये जिम्मेदारी मिल रही है जो सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि वो पूरी कोशिश करेंगी की स्पेशल बच्चों को आगे बढ़ने में पूरा योगदान कर सकें। बच्चों को किताबें और स्टेशनरी की आइटम्स दी गई। साथ ही स्कूल के सभी ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स को नई यूनिफॉर्म दी गई। पिओन किशोर की बेटी को जियोर्जिया में कॉलेज में एडमिशन मिलने पर 50 हजार की धनराशि इनाम के तौर पर दी गई।

पूर्व चेयरपर्सन पूनम बिंद्रा ने बताया कि हाल ही में गुजरात में आयोजित हुई स्पेशल गेम्स में इक्षित शर्मा ने 50 मीटर रेस में पहला और सॉफ्टबॉल थ्रो चैलेंज में दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने कोच मनदीप की मेहनत के लिए उनका धन्यवाद किया। होटल हायत रिजेंसी के सहयोग से स्कूल में नई मसाला ग्राइंडिंग मशीन का भी उदघाटन किया गया। स्कूल की तरफ से डाक्टर जतिंदर कौर गंभीर ने मंद बूढी बच्चों के लिए किये जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी।

21820cookie-checkनिर्दोष स्कूल”  ने नए सत्र की शुरुआत सुखमनी साहिब का पाठ रख कर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!