दुगरी रोड  स्थित श्री जाहर पीर गोगा मेड़ी कमेटी  की और से 3 दिवसीय गोगा नवमी मेला मनाया गया

Loading

.

लुधियाना ,18 सतम्बर (सत पाल  सोनी )  :दुगरी रोड  स्थित श्री जाहर पीर गोगा मेड़ी कमेटी  की और से मुख्य सेवादार भगत सुरिंदर कल्याण गद्दी नशीन की अध्यक्षता में  3 दिवसीय गोगा नवमी मेले के उपलक्ष में पहले दिन रथ यात्रा निकाली गई जिसके दूसरे दिन जिसमें अष्टमी ,संत पूजा अर्चना की गई ।इस दौरान भगत सुरिंदर कल्याण ने बताया कि पीर गोगा जाहर पीर कलयुग में सबसे बड़े पीर माने जाते है सावन व भादो के मास में दो महीने पूजा की जाती है। मेले के दिन चांदी के साप,मीठी सेविया, कच्चे दूध से पूजा की जाती है, जिस मां, बहन के औलाद नही होती गोगा  पीर जी का पूजन करने के उपरांत औलाद का फल मिलता है। संत समाज ने पूजा के दौरान भाग लिया इसके इलावा सिद्ध गुरु गोरखनाथ जी पूजा की गई व हजारो श्रदालू नतमस्तक हुए व आये हुए अतिथियो का सन्मान किया गया  व लंगर बांटा गया  । इस दौरान बाबा बिल्लू नाथ,मास्टर प्रेम खेरवाल, राजवीर, संदीप कुमार चंडीगढ़,राकेश भगत,बलबीर मेहरा,राजी बिड़लान,गगन बिड़लान,राहूल, बाबा तीर्थ,अजय कल्याण व अन्य माजूद थे ।

25620cookie-checkदुगरी रोड  स्थित श्री जाहर पीर गोगा मेड़ी कमेटी  की और से 3 दिवसीय गोगा नवमी मेला मनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!