![]()

लुधिआना (सुदर्शन खन्ना) : ईश्वर नगर में शिवराज सेना की टीम का विस्तार करते हुये मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि शिवराज सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश भगत और शिवराज सेना के युवा प्रदेशाध्यक्ष पवन कंग विशेष तौर पर शामिल हुये।
इस मौके पर जोध सिंह को शिवराज सेना का जिले का उपाध्यक्ष का नियुक्ति पत्र दे कर और सिरोपा पहना कर सम्मानित किया गया,और बधाई दी।इस मौके पर जोध सिंह ने समूची टीम को विश्वास दिलाया कि मुझे जो पार्टी ने सेवा करने का मौका दिया हैं उसे मैं तन मन धन से सेवा करुँगा।समारोह में प्रदेश के सेक्टरी राकेश कुमार,जिलाध्यक्ष डिम्पल कुमार,और शिवराज सेना की समूची टीम के सदस्य उपस्थित थे।
488900cookie-checkजोध सिंह शिवराज सेना के जिला उपप्रधान नियुक्त