“जिला सांझ पुलिस ने स्कूली  बच्चों को दी शक्ति ऐप की ट्रेनिंग”

Loading

लुधियाना, (ब्यूरो) : डीजीपी पंजाब पुलिस, पुलिस कमिश्नर लुधियाना के दिशा निर्देशों के अनुसार आज लुधियाना के एस.ऐ.एन. जैन स्कूल, सर्कुलर रोड में लड़कियों की आत्मरक्षा व शक्ति ऐप के संबंध में एक सेमिनार का आयोजन जिला सांझ पुलिस द्वारा एडीसीपी दीपक पारिकर की अध्यक्षता में करवाया गया। इस कार्यक्रम में  जिला सांझ केंद्र के इंचार्ज इंस्पेक्टर परमजीत राणा ने स्कूल के विध्यार्थिओं को  संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा  के लिए एक मोबाइल ऐप शक्ति ऐप की शुरुआत की है जिसके द्वारा मुख्य रूप से महिलाएं किसी भी मुश्किल समय में इस ऐप का इस्तेमाल कर पुलिस प्रशासन की सहायता ले सकते हैं ,जिससे छेड़छाड़ व अन्य अपराधिक मामलों पर लगाम लगाई जा सकती है के बारे में विस्तृत जानकारी दें।इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल मीना जैन ने कहा कि इस ऐप की मदद से लड़कियाँ अपनी ख़ामोशी तोड़ जुर्म के खिलाफ अपनी आवाज उठा पाएंगी ।

हेल्पिंग हैंड्स क्लब एन.जी.ओ. के अध्यक्ष रमन गोयल ने बच्चों को अपने जीवन के प्रति तय लक्ष्य को प्राप्त करने व् स्ट्रेस फ्री रहने के टिप्स बताये । इस अवसर पर कराटे कोच चरणजीत कुमार व् उनकी टीम ने लड़कियों को कैसे ताकतवर बनना चाहिए उसके बारे में बताया व् साथ ही एक डेमो दिया जिसने सभी को अचंभित कर दिया कि कैसे लड़कियां भी लड़कों से ताकतवर बन सकती है ।इस सेमिनार को सफल बनाने में सांझ के सदस्य मोहिंदर पाल सिंह पाली व् हेल्पिंग हैंड्स क्लब के तमन्ना सोनी, साहिल खुराना व  सैकड़ों बच्चों ने अपना योगदान दिया।

49140cookie-check“जिला सांझ पुलिस ने स्कूली  बच्चों को दी शक्ति ऐप की ट्रेनिंग”
error: Content is protected !!