ऑल लेडीज लीग लुधियाना चैप्टर की ओर से करवाया गया मदर्स डे का सेलिब्रेशन आयोजन

Loading

लुधियाना: 14 मई  ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) :   मदरज़ डे बेशक वर्ष में एक बार आता है लेकिन यह एक दिन भी उस पूरे जीवन की उन सभी उपलब्धियों  की याद दिलाता है जो हमें केवल और केवल मां के कारण ही मिलती हैं। आठ मई 1914 को अमेरिका में शुरू हुआ यह सिलसिला आज दुनिया भर में मनाया जाता है। हर कहीं मां के इस विशेष दिवस की चर्चा होती है। वह मां जो अक्सर हमें भूल जाती है। बेटे बड़े होने पर आजकल जिसे वृद्धा आश्रम में छोड़ आते हैं। एक एक कदम चलना सिखाने वाली मां आजकल के दौर में हर पल अपनी ही संतान के हाथों उपदेश सुनने को मजबूर है। इस बेहद नाज़ुक दौर में मां दिवस जैसे आयोजनों के अहमियत भी बढ़ गयी है और आवश्यकता भी। मां के बिना हम कुछ भी न होते–इस अहसास को हर दिल  में जगाना बहुत ज़रूरी हो गया है।

इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए ऑल लेडीज लीग लुधियाना चैप्टर की ओर से मदर्स डे का सेलिब्रेशन आयोजन विशेष तौर पर करवाया गया जिसमें दस्तकारी के सहयोग का रंग बहुत ही खूबसूरती से नज़र आ रहा था। इस आयोजन में माताओं ने अपनी बेटियों के साथ फैशन के जलवे दिखाए। आल लेडीज लीग की सक्रोय सदस्य दीक्षा आनंद ने बताया कि सबसे बड़ी हकीकत यही है कि माँ की जगह कोई नही ले सकता। इसलिए तो माँ ओर उसके बच्चे का रिश्ता आपस में बेहद गहरा होता है। इस मौके पर ऑल लेडीज लीग की सदस्याएं, फैशन ब्लागर्स, प्रीति अरोड़ा, पल्लवी, दीक्षा कालड़ा, चारु, नैना सेठी, रीना अग्रवाल, सनम मेहरा, अमिता पुनियानी व अन्य मौजूद रहीं।

 

 

 

 

39840cookie-checkऑल लेडीज लीग लुधियाना चैप्टर की ओर से करवाया गया मदर्स डे का सेलिब्रेशन आयोजन
error: Content is protected !!