एशियन क्लब, वॉयस ऑफ़ एशियन्स व  इंटेलिजेंस विभाग ने भाई रणधीर सिंह नगर में लगाए पेड़

Loading

लुधियाना  : एशियन क्लब इंटरनेशनल  व वॉयस ऑफ़ एशियन्स की टीम ने आज भाई रणधीर सिंह नगर में ललिता लम्बा के नेतृत्व में इंटेलिजेंस विभाग में पेड़ लगाए। इस मौके पर विभाग के डी एस पी रणबीर सिंह मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। एशियन क्लब के सीनियर पैट्रन व फिल्म प्रोडूसर अशोक धीर ने सभी का स्वागत किया , जबकि इसके फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर   सुखमिंदर सिंह ने सभी का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में पौधे लेकर विशेष रूप में प्रिंसिपल जसप्रीत मोहन सिंह खुराना, नीरू वर्मा, विजय मित्तर, मनीषा कपूर, किरण बाला पहुंचे। पूनम मित्तर ने अपने जन्मदिन पर सभी को दावत दी व सभी ने विभाग के स्टाफ द्वारा प्रेम से तैयार करवाई चाय की चुक्सियों के साथ उनको शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में संकेत नय्यर, आरती, रीना गुप्ता, रचित, कोमल सहित अन्य भी उपस्थित थे।

47540cookie-checkएशियन क्लब, वॉयस ऑफ़ एशियन्स व  इंटेलिजेंस विभाग ने भाई रणधीर सिंह नगर में लगाए पेड़
error: Content is protected !!