![]()

लुधियाना , ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) : एशियन क्लब इंटरनेशनल की और से इसके फाउंडर व एम्डी ज्योतिष सम्राट सुखमिंदर सिंह के नेतृत्व में हैबोवाल थाने में वृक्षारोपणकिया गया. क्लब के आज के कार्यक्रम की टीम लीडर मनीषा कपूर ने अतिथियोंका स्वागत किया. गेस्ट ऑफ़ हॉनर ए एस आई मंजीत सिंह व उनकी टीम मेंशामिल रविंदर सिंह, कमलजीत सिंह, हरबंस सिंह ने पौधे लगाकर इस मौकेका शुभारम्भ किया. इस मौके प्रभाकर नर्सरी से गगनेश प्रभाकर मालियों कीटीम के साथ पहुंचे व साथ ही पौधे भी लिए. इससे पहले ही वन विभाग द्वारा दिएपौधे भी पहुँच चुके थे. ज्योति गुप्ता थाने के लिए गमले भी लेकर आयीं . इसमौके विशाल टंडन व ज्योति मेहन ने भी पौधे लगाए. सबसे रोमांचकारी क्षणवह रहा, जब पुष्कर भारद्वाज को आमंत्रित करके जन्मदिन की बधाई दी ।
49600cookie-checkएशियन क्लब ने लगाए हैबोवाल थाने मैं पौधे