एशियन क्लब का आठवाँ राशन वितरण समारोह माँ संतोष जी को समर्पित

Loading

लुधियाना ,14  अक्तूबर (   (सत पाल  सोनी )  ) :   एशियन क्लब इंटरनेशनल द्वारा इसके निर्माता & प्रबंध निर्देशक ज्योतिष सम्राट सुखमिंदर जी की माता स्वर्गीय संतोष कुमारी जी को इस बार आठवाँ राशन वितरण समारोह समर्पित किया गया। इस मौके 11 जरूरतमंद महिलाओं को राशन (कुल 21 चीज़ें : आटा, चावल, चीनी, चने – माह – मूंगी  की दाल, नहाने , कपडे – बर्तन धोने का साबुन, हल्दी, इलाइची, लाल मिर्च, रिफाइंड, सरसों का तेल, चाय पत्ती आदि ) भेंट किया । इससे पूर्व “आंटी दा ढाबा” फेम सुनीता विग ने सभी महिलाओं को नाश्ता करवाया। समारोह के मुख्य मेहमानों  के तौर पर पधारीं नछतर कौर व  उषा अरोड़ा ने इस सराहनीय कदम  की तारीफ़ करते हुए कहा, वे माँ बाप सौभाग्यशाली होते हैं , जिनके बच्चे उनके बाद भी उनको याद करते हैं ।  क्लब के पैटर्न सनी बत्रा (बत्रा प्लाजा) व साइप्रस ब्रांच की प्रधान जैसमीन धालीवाल ने भी ख़ास सहयोग दिया ।  कार्यक्रम में शामिल हुए  गीता मंदिर कमेटी के महंमंत्री प्रदीप ढल्ल व सचिव  पवन कांत वोहरा ने सुखमिंदर जी की ज्योतिष के प्रति सेवाओं की तारीफ़ की व मंदिर कमेटी की तरफ से उनको एक सम्मान पत्र भी भेंट किया । सचखंड नैना देवी दरबार प्रमुख बाबा मीना शाह ने सभी सदस्यों को पौधे भेंट करके विशेष आशीर्वाद दिया । क्लब के सीनियर पैटर्न अशोक धीर व मुख्य प्रबंधक  रविनंदन शर्मा ने मुख्यतिथियों को नवग्रह दिव्य वनस्पति दल भेंट किये । इस अवसर पर संजीव, प्रीत व बाली भी उपस्थित थे ।  समारोह में  डॉ. ज़ी एस बाजवा, वंदना, ग्रेगरी, नैंसी, योगेश, सजिंदर कौर, लखविंदर का ख़ास सहयोग रहा ।

27190cookie-checkएशियन क्लब का आठवाँ राशन वितरण समारोह माँ संतोष जी को समर्पित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!