![]()

लुधियाना (खन्ना) : ऋषि नगर स्थित एफ ब्लाक मे आपसी एकता व भाईचारे का सन्देश देते हुये धार्मिक परिवार संकीर्तन मण्डल की और से तीसरी प्रभातफेरी महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती अरुणा पूरी के नेत्रत्व मे भजन गायन करती सुबह 5 : 45 बजे सिंगला परिवार के निवास स्थान पर पहुंची । जहा उनके परिवारिक सदस्य सुनील सिंगला, अलका रानी , विवेक कुमार नेन्सी, सौरभ सिंगला, रजनी व अन्य पारिवारिक सदस्यो की और से फूलो की बरखा के साथ प्रभातफेरी का स्वागत किया । प्रभातफेरी मे शामिल महिला मण्डल की और से श्रीमति अरुणा पूरी , सुधा सोनी, नीलू अग्रवाल , शशि थमन, सिरोंज ग्रोवर , कुशम गोयल , द्रीती भरद्वाज की । भजनो की शुरुआत निकुंज मे भी राधे घनश्याम राधे राधे के भजन के साथ की गई ।
संकीर्तन मण्डली द्वारा विवेक सिंगला के जन्म दिवस पर गाये भजनो से इतने आनन्द का अहसास हो रहा था कि सभी तरफ खुशिया ही खुशिया नजर आ रही थी। इस अवसर पर श्री शाम सुन्दर शर्मा और रमन गोगना के गाये भजनो ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। मनोज भारद्वाज की और से बाला जी के गाये भजन लहर लहर लहराये रे झण्डा बजरंग बली का के दोरान लहराये झण्डे से सभी भक्तजनों ने बाला जी का आशीर्वाद प्राप्त किया । धार्मिक महिला संकीर्तन मण्डल की और से जिस तरह कालोनी मे धार्मिक व सामजिक समारोह का आयोजन निरन्तर करते आपसी प्यार भाई चारे की जो मिसाल पेदा की है वह सच मे ही बहुत सराहनीय कदम है । इस अवसर पर सुनील दत्त , एडवोकेट गुलशन गोयल , सतपाल ग्रोवर , कुलदीप थमन , कलभूषण भाटिया, शान्ति प्रकाश जैन, भूपेश गुप्ता, ललित अरोड़ा, मनोज भारद्वाज, जैन परिवार , खन्ना परिवार, ग्रोवर परिवार, गोयल परिवार, हांडा परिवार, भाटिया परिवार कपूर परिवार, मल्होत्रा परिवार के अतिरिक्त अन्य कई धार्मिक परिवार भी इस प्रभातफेरी फेरी मे शामिल हुये । संकीर्तन मण्डल की और से समय की मर्यादा का ध्यान रखते हुये निश्चित समय पर आरती की गई जिस की सभी और से सराहना की जा रही है।