आंखो से छलकते आंसुओं के साथ शहीद सुखदेव थापर की प्रतिमा के गले मिले इंदौर निवासी राहुल इंकलाबी

Loading

लुधियाना 4 जनवरी (सत पाल  सोनी ): शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के जीवन को आदर्श मानने वाले मध्य प्रदेश के जिला इंदौर से संचालित ऐलाने इंकलाब नामक संगठन के मुखिया राहुल इंकलाबी ने पत्नी सारा वर्मा सहित स्थानीय नौघरा स्थित शहीद सुखदेव थापर की जन्म स्थली को दंडवत प्रणाम कर शहीद की चरणछोह प्रप्त पावन भूमि को नमन किया। शहीद थापर की प्रतिमा को गले से लगाते समय राहुल इंकलाबी की आंखो से छलकते आंसओंू व चेहरे पर मीठी मुस्कान के दृश्य को देख ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे की कोई शख्स वर्षो पूर्व किसी अपने से बिछड़े हुए शख्स को फिर से मिलने पर मिली खुशी का इजहार कर वर्षो पूर्व बिछडऩे के गम को भूलने के प्रयत्न कर रहा हो। शहीद सुखदेव के गले मिलकर कुछ पल उनसे मन ही मन सवाल-जवाब करने के उपरांत संभले राहुल इंकलाबी ने आजादी के सात दशक बाद भी शहीद सुखदेव थापर की जन्म स्थली की उपेक्षा पर समय-समय की केंद्र व राज्य सरकारों को कोसते हुए कहा कि शहीदों की कुर्बानियो की बदौलत सतासीन होने वाले लोग शहीदों के सौतेला व्यव्हार कर उन्हें अपमानित कर रहें है। शहीदों को सत्कार दिलाने के लिए उन्होने ऐलाने इंकलाब मानक संगठन का गठन किया है। जल्दी ही इस संगठन की प्रतिनिधि शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट को साथ लेकर देश के प्रधानमंत्री को मिलेगा और शहीद की जन्म स्थली के जीर्णोधार के लिए संघर्ष करेगा। उन्होने खटकडक़लां में शहीद भगत सिंह के स्मारक पर करोड़ों रुपये खर्च करने व शहीद सुखदेव थापर की जन्मस्थली से सौतेले व्यव्हार को भी अनुचित बताया। इस दौरान शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं वंशज अशोक थापर ,संदीप थापर राहुल इंकलाबी का स्वागत उन्हें शहीद सुखदेव थापर की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रुप में भेंट की उनके साथ इस सफर पर विकास खोसला, अमर कुमार उपस्थिति रहे

31130cookie-checkआंखो से छलकते आंसुओं के साथ शहीद सुखदेव थापर की प्रतिमा के गले मिले इंदौर निवासी राहुल इंकलाबी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!