September 16, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
जालंधर/ लुधियाना, 12 अगस्त (सत पाल सोनी )- कर्मचारी भविष्य निधि संघठन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय जालंधर के रीजनल कमिश्नर सुनील कुमार यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के लिए समर्पित ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव' उत्सव को मनाने की श्रृंखला मे पी.एफ. विभाग जालंधर द्वारा विभिन प्रकार के कार्यक्रम किये जा रहे है जैसे पौधारोपन, रक्तदान शिविर, हर घर तिरंगा आदि।

इसी कड़ी के अंतर्गत “प्रयास से विश्वास” अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम इनोसेंट हार्ट्स स्कूल मॉडल टाऊन में करवाया गया, जिस दौरान जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर और कपूरथला के 46 पी.एफ. सदस्यों को पैंशन पत्र सौंपे गए ।  75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पी.एफ. सदस्यों  को अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पैंशन पत्र के साथ तिरंगा भी सौंपा गया ।
इस समारोह मे इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ.अनूप बौरी मुख्यातिथि के रूप मे शामिल हुए । रीजनल कमिश्नर सुनील कुमार यादव ने बताया कि जिस प्रकार एक सरकारी कर्मचारी को सेवानिवृति के दिन ही उसके सेवाकाल के सारे लाऊ मिल जाते है, उसी प्रकार पी.एफ. विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया कि पी.एफ. सदस्यों को भी सेवानिवृत्ति वाले दिन पैंशन पत्र सौंपे जाएगे ताकि उनको किसी प्रकार की आर्थिक समस्या ना हो।रीजनल कमिश्नर सुनील कुमार यादव ने बताया कि विभाग के द्वारा शरू किए गए “प्रयास से विश्वास” अभियान मे जहा पी. एफ. ऑफिस अपने सदस्यों को तुरंत सेवाए देने के लिए वचनबद्ध है वही इस अभियान को सफल बनाने के लिए नियाक्ताओ और सदस्यों की भी अहम् भूमिका है।

उन्होंने बताया कि जब कोई सदस्य अपना सेवाकाल पूरा करके सेवानिवृत्त होता है तो उसको अपने जीवन भर की पूंजी शीघ्र प्राप्त करने की जरुरत होती है ताकि वह अपने परिवार की जिम्मेदारियों को पूर्ण कर सके । सदस्यों की इसी समस्या को समझते हुए पी. एफ. ऑफिस ने “प्रयास से विश्वास” अभियान शुरू किया है  ताकि सदस्य को अपनी पी.एफ. पूंजी और पैंशन के लिए भटकना ना पड़े । डी.पी.ए. पंकज सरपाल ने सेवानिवृत्त हो रहे  सदस्यों को  ई-नामंकान के महत्त्व और ऑनलाइन भरने के बारे मे बताया ।इसके साथ उन्होंने  सेवानिवृत्त सदस्यों को  डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र भरने के बारे मे बताया, उन्होंने कहा कि डिजिटल प्रमाण पत्र पी.एफ.कार्यालय, उमंग ऐप,  डाक-घर और  कॉमन सेवा केंद्र मे जमा करवाया जा सकता है ।
उन्होंने  सदस्यों व पैंशनरो को उमँग मोबाइल ऐप का प्रयोग करने, ऑनलाइन दावा फाइल करने  की भी जानकारी दी ।इस अवसर पर सदस्यों ने अपनी शंकाओ का समाधान  प्राप्त किया । इस अवसर पर रीजनल कमिश्नर सुनील कुमार यादव, सहायक कमिश्नर जशंदीप कौर, डी.पी.ए. पंकज सरपाल, इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी, चन्दन कुमार, उमा शंकर, प्रभाकर कुमार, दीपक पटियाल, सोमराज आदि उपस्थित थे ।
  #For any kind of News and advertisment contact us on 980-345-0601
125310cookie-checkपी.एफ. ऑफिस द्वारा “प्रयास से विश्वास” अभियान के तहत जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर और कपूरथला के 46 पी.एफ. सदस्यों को पैंशन पत्र सौंपे
error: Content is protected !!