Categories DHARNA NEWSHindi NewsPeaceful

केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना के खिलाफ जालंधर बाई पास चौक में शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह का आयोजन

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,(सत पाल सोनी ) – आज जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना ( शहरी ) के द्वारा जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार शर्मा की अध्यक्षता में केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना के खिलाफ जालंधर बाई पास चौक में शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह का आयोजन किया गया । अश्वनी शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह योजना जहां युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करेगी, वही तनख्वाह के पैसे बचाने के चक्र में देश की सुरक्षा के लिए घातक सिध होगी।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि देश की इकॉनमी पर भी इस का बुरा प्रभाव छोड़ेगी, हर नए बैच के लिए अलग से ट्रेनिंग का खर्चा वहन करना पड़ेगा, और जो 4 साल पूरा कर रिटायर हो चूका होगा, वह सिक्योरिटी गार्ड के पद के इलावा और कुछ बन नहीं पायेगा । देश में इतने सिक्योरिटी गार्ड के पद भी नहीं और आज का युवा शानोशोकत वाले पद चाहता है।इस से देश में लूटमार चोरी डकैती, और स्नैन्चिंग की वारदात बढ़ेगी, जो पहले ही मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से बेरोजगारी बढ़ने से वारदाते बड़ी हुई है, क्योंकि जब से मोदी सरकार आई है, तो रोजगार देने की जगह छिना ही है, और जब रोजगार देने की बात आती है कभी पेपर लीक तो कभी अग्निपथ योजना यह सब तनख्वाह के पैसे बचाने हेतु है।
मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से खजाने खाली है, क्योंकि चंद अमीरो को घाटा दिखाने के बाद दोबारा लोन दिए जा रहे है, इसीलिए देश की बहुत से धरोहर बिक गई और बाकि बिकने वाली है। रिटायर बेरोजगार युवा को तो कोई लड़की भी नहीं देगा, लगता है, किसानों की वजह से जो क़ानून वापिस लिए गए थे, उसका बदला उनके फौज में भर्ती होने वाले बच्चों से लिया जा रहा है। इसके इलावा आम आदमी पार्टी की टीम भी झूठे वायदों के कारण अपनी सरकार होते हुए भी कल चुनाव हार गई एवं 3 माह में ही इनके वर्करों का और पंजाब वासियों का मोह इनसे भंग हो गया है ।
आज मुख्य रूप से पूर्व ऍम एल ए राकेश पांडे, भारत भूषण आशु, संजय तलवाड़, मेयर बलकार सिंह संधू, डिप्टी मेयर शाम सुन्दर मल्होत्रा,  मनीषा कपूर अध्यक्षा मेहिला कांग्रेस लुधियाना,जरनेल सिंह शिमलापूरी, अनिल पारती, अशोक पोपले, मनप्रीत (मनी) ग्रेवाल,रोहित चोपड़ा, बलजीन्दर संधू, रॉकी भाटिया, साबी तूर, स्टीफन लाल, अजय अरोड़ा, वीं के अरोड़ा, बनू बहल, अमरजीत जीता, जोरावर सिंह, रिंकू सिध, राजिंदर सगड़, सुरिंदर शर्मा, सीताराम शंकर,सुनीता सूद, मोनिका शर्मा, भानू प्रताप, सुशील कपूर लकी,सुरिंदर कौर, राजकुमार राजू, दमन कुमार, नोनी, चमेली आरा बेगम, मंजीत कौर, मनप्रीत कौर, राजरानी, संतोष, रणधीर निक्का,रिंकू दत्त, रामजी दास, अश्वनी कनोजिया, राजकुमार सूद, रोशन लाल, राजन दुगल, सुरिंदर दत, लख्मी चंद, मोहम्मद जाफर खान, सुरिंदर चोपड़ा, सोहनलाल उपस्थित थे
#For any kind of News and advertisement contact us on   980-345-0601
122310cookie-checkकेंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना के खिलाफ जालंधर बाई पास चौक में शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह का आयोजन
[email protected]

DISCLAIMER: Charhat Punjab di: Editor does not takes responsibility for any news/video/article published, only Reporter/Writer will be responsible for his/her news or article. Any dispute if arrises shall be settled at Ludhiana jurisdiction only. Sat Pal Soni (Editor)