September 14, 2024

Loading

सत पाल सोनी
चढ़त पंजाब दी
लुधियाना – विधायक मदन लाल बग्गा ने विधानसभा उतरी में रेलवे पुली से चंद्र नगर तक बुड्ढे दरिया के साथ लगती मुख्य सडक़ के पुर्ननिर्माण कार्य का उदघाटन किया। वार्ड 91-92 को जोडऩे वाली इस सडक़ के निर्माण पर करीब 99 लाख रुपये की लागत आएगी। उदघाटन के उपरांत बग्गा ने पास से गुजरते बुड्ढे नाले की तरफ इशारा करते हुए कहा कि करीब एक वर्ष पूर्व जब उन्होने बतौर विधायक कार्यभार संभाला तो गंदगी व बदबू के चलते इस सडक़ से गुजरना मुश्किल था। बुड्ढे नाले को फिर से बुड्ढे दरिया में बदलने के लिए उन्होने स्थानीय लोगो से सहयोग मांगते हुए कहा कि इस नाले की सफाई के पहले चरण में उन्होने नाले में से लगातार कूड़ा निकालने के लिए मशीनों की व्यवस्था करवाई। दूसरे चरण में इसमें भाखड़ा नहर से साफ पानी छुड़वा कर अंदरुनी तह तक वर्षो से जमीं गंदगी व गार का खात्मा करवाया।
बुड्ढे नाले में कूड़ा फैंकने पर होगा पांच हजार का जुर्माना, मोबाइल टीमें रखेंगी 24 घंटे नजर
बुड्ढे नाले को दरिया के स्वरुप में बदलने व सफाई व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। उक्त मोबाइल टीमें नाले में कूड़ा फैंकने वाले लोगो पर 24 घंटे कड़ी नजर रखेंगी और उन्हें समझा बुझा कर नाले को साफ रखने में मदद मांगेगी। अगर फिर भी लोग कूड़ा फैंकने से बाज नहीं आए तो सख्ती के साथ उन पर पांच हजार रुपये का जुर्माना करने के लिए नगर निगम को मजबूर होना पड़ेगा।
बुड्ढे दरिया को प्रदूषण मुक्त कर दोनो तरफ सडक़ निर्माण व ग्रीन बैल्ट बनाने की योजना का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि प्रदूषण मुक्त बुड्ढा दरिया व साफ सूथरा विधानसभा उतरी का निर्माण उनका वर्षो पुराना सपना है। इस सपने को वह अपने विधायक कार्यकाल में साकार करने के लिए वचनबद्ध हैं। इस अवसर पर स्थानीय निवासियो के अलावा नगर निगम सहित अन्य विभागो के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
# Contact us for News and advertisement contact us on   980-345-0601  Kindly Like,Share & Subscribe http://charhatpunjabdi.com

 

150260cookie-checkविधायक बग्गा ने किया रेलवे पुली से चंद्र नगर तक बुड्ढे दरिया किनारे बनने वाली सडक़ निर्माण का उदघाटन
error: Content is protected !!