September 16, 2024

Loading

सत पाल सोनी
चढ़त पंजाब दी
लुधियाना- न्यू जनकपुरी में चमन लाल ,उनकी पत्नी सुरिंदर कौर व उनकी माँ की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने साइंटफिक तरीके से इस ब्लाइंड मर्डर केस को हल कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि आरोपी रोबिन उर्फ मुन्ना है जिसने केवल इसलिए हत्या कांड को अंजाम दिया कि उसके कोई औलाद नहीं थी और मृतका सुरिंदर कौर उसे इसके बारे में अक्सर पूछती व उपाय करने के लिये कह देती थी। इससे उसके मन में शर्मिंदगी के अलावा रंजिश के भाव बन गए। हत्या वाले दिन आरोपी वहां पहुंच गया और नहाकर निकली सुरिंदर कौर पर हथोड़े से वार कर दिए जिसके बाद नींद खुलने पर चमन लाल की हत्या कर दी। बाहर निकलते मां द्वारा देख लिए जाने पर उसे भी मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सबूत मिटाने व हादसा करार देने के मकसद से गैस सिलेंडर की पाइप लीक कर दी और कमरे में अगरबत्ती जला दी, जिससे आग लग जाये व उस पर शक न जाये। आरोपी चोरी दिखाने के मकसद से एक कैमरा, ब्रीफकेस व मोबाइल भी उठा ले गया। जो कि वारदात में प्रयुक्त हथोड़े सहित बरामद कर लिया। सीपी ने बताया कि इस केस को हल करने में पुलिस की टीम के प्रयास के अलावा मुहल्ले वालों का भी पूरा सहयोग रहा।
पुलिस ने इस केस में सभी पर शक की सुई रखते हुए पूछताछ व जांच की।सीसीटीवी में मृतक महिला के एक बार दिखाई देने व बाद में घर जाने के बाद दूध वाले व अन्य आगन्तुकों के आने और दरवाजा न खोले जाने पर पुलिस को यह अंदेशा हो गया था कि हत्यारा कोई जानकर ही है। घर की कुंडी भी अंदर से बंद थी, जांच में जब रोबिन को काबू किया तो उसने हत्या का कारण महिला के औलाद न होने के तंज से परेशान व रंजिश होना का खुलासा किया। पुलिस ने कहा कि उसका कोई रोल नही है। पुलिस ने मुहले वाले लोगों की अच्छाई के बारे जिक्र करते हुए अपील की कि कोई भी आरोपी की पत्नि के साथ बुरा बर्ताव न करे क्योंकि इसमें उसका कोई कसूर नही है।
# Contact us for News and advertisement contact us on   980-345-0601
Kindly Like,Share & Subscribe http://charhatpunjabdi.com
156030cookie-checkट्रिपल मर्डर के मामले को लुधियाना पुलिस ने 12 घँटे के बीच सुलझाया , पड़ोसी निकला आरोपी
error: Content is protected !!