March 28, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
रामपुरा फूल, 28 जून ,(पर्दीप शर्मा ):रामपुरा फूल शहर की एक छात्रा सुप्रिया द्वारा उल्टे क्रम में तेज गति से टेबल (पहाड़े) पढ़ कर इंडिया बुक आफ रिकार्डस् में अपना नाम दर्ज करवाया गया है। विशेष बात यह रही कि उक्त छात्रा ने यह टेबल आंखों पर पट्टी बांध कर पढे थे। इंडिया बुक आफ रिकाड्स में जगह बनाने वाली सुप्रिया रामपुरा सब डिवीजन की दूसरी विद्यार्थी है। गौरतलब है कि इस से पहले इसी महीने शहर के एक अन्य विद्यार्थी आशीष बांसल ने भी इंडिया बुक आफ रिकाड्स में एक नया रिकार्ड बनाया था। एक महीने में शहर के दो बच्चों का नाम इंडिया बुक में आने से क्षेत्र के अंदर बेहद खुशी का माहौल बना हुआ है। खास बात यह है कि इन दोनों बच्चों को एक ही कोच रंजीव गोयल ने इन रिकार्ड्स के लिए तैयार किया है।
शार्प ब्रेनस एजुकेशन के डायरेक्टर एवं लाइफ कोच रंजीव गोयल ने इस रिकार्ड संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि नौंवी कक्षा की छात्रा सुप्रिया सुपुत्री विजय कुमार ने आंखों पर पट्टी बांध कर 10 से 1 तक के टेबल उल्टे क्रम में 41 सैकेंड में पढ़ कर इस उपलिब्ध को हासिल किया है। ऐसा दिमाग को एबेकस तकनीक से तैयार करने से संभव हो पाया है।
एसडीएम ओम प्रकाश बोले इलाके के लिए गर्व की बात
सुप्रिया के इस नए रिकार्ड की पुष्टि इंडिया बुक आफ रिकार्डस ने ईमेल, सर्टीफिकेट एवं मैडल भेज कर की है । सबडिवीजन के एसडीएम ओम प्रकाश ने सुप्रिया को अपने कार्यलय में बुला कर सर्टीफिकेट एवं मैडल से सम्मानित किया । इस मौके उन्होंने सुप्रिया को इतनी तेज गति से टेबल बोलते सुन कर उसे कैल्कुलेटर’ कह कर भी संबोधन किया। एसडीएम ने कहा कि यह बहुत ही खुशी बात है कि इलाके से एक के बाद एक बच्चे इंडिया बुक आफ रिकार्डस में नाम दर्ज करवा रहे है ।
डाः सुखप्रीत सिंह जटाना, डा. एसपी मंगला, डा. बलजिन्द्र सिंह जौड़ा, डा. सुरेन्द्र अग्रवाल, डा: मालती सिंगला, यूर्निवसिटी कालेज के प्रोः बलजिन्द्र सिंह, विकास गर्ग आदि ने सुप्रिया एवं शार्प ब्रेनस को इस प्राप्ति के लिए बधाई दी है।
#For any kind of News and advertisement contact us on   980-345-0601 
122370cookie-checkरामपुरा फूल के एक और विद्यार्थी ने इंडिया बुक आफ रिकर्डस् में करवाया नाम दर्ज –सुप्रिया ने आंखों पर पट्टी बांध कर 10 से 1 तक के टेबल उल्टे क्रम में 41 सैकेंड में पढ़ कर बनया नया रिकार्ड
error: Content is protected !!