November 23, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, ( सत पाल सोनी ) : सर्राफा बाजार में रोज़ाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से वहां के दुकानदार बहुत परेशान हैं जिनके कारण उनका रोजाना का कारोबार प्रभावित हो रहा है । रोजाना लगने वाले लंबे जाम के कारण लुधियाना का यह प्रसिद्ध बाजार आज अपनी चमक खोता जा रहा । इस जाम से इस बाजार में खरीददारी पर भारी असर पड़ा है  जिसके चलते बड़े दुकानदार आज माल रोड या अन्य खुली जगहों पर अपना कारोबार शिफ्ट करने को मजबूर हो चुके है । बाजार की एससोसिएशन, लुधियाना स्वर्णकार संघ के चेयरमैन प्रेम भंडारी, महासचिव राकेश वर्मा व कोषाध्यक्ष दविंदर वर्मा ने बताया कि बाजार में लगने वाले जाम के कारण बाजार में ग्राहक आने से कतराते हैं जिसके कारण दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। पहले  क्रोना काल और सोने चांदी रेटों में भारी बढ़ोतरी के चलते बाजार में खरीददारी पहले ही बहुत कम है और ऊपर से लगने वाले इस ट्रैफिक जाम से कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा ।
*बाजार एसोसिएशन इलाका थाना इंचार्ज ,पुलिस कमिश्नर से लेकर नगर निगम मेयर तक लगा चुकी है गुहार
उन्होंने बताया कि इसके लिए, इलाका थाना इंचार्ज से लेकर पुलिस कमिश्नर लुधियाना और नगर निगम मेयर तक को बुलाकर इस समस्या के समाधान की अपील कर चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही । उन्होंने एक बार फिर लुधियाना पुलिस कमिश्नर, ट्रैफिक पुलिस के उच्च अधिकारियों और नगर निगम मेयर व कमिश्नर से जल्द से जल्द बाजार को, इस ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने की मांग की है । इस मौके पर संघ प्रधान गोपाल भंडारी, सिनियर उप प्रधान सुरेश गोगना,उप प्रधान रमन गोगना,सलाहकार विनोद सहदेव, सोनू रघुवंश, गोल्डी कपूर,रूपेश कुमार व अन्य सदस्य मौजूद थे ।
104860cookie-checkसर्राफा बाजार में रोज़ाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से परेशान है वहां के दुकानदार
error: Content is protected !!