September 16, 2024

Loading

सत पाल सोनी
चढ़त पंजाब दी
लुधियानाशिरोमणी अकाली दल के उपाध्यक्ष सुखविंदरपाल सिंह गरचा ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा कोतवाली मोरिंडा में एक व्यक्ति द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहब जी कर गई बेअदबी की घटना की कड़ी निंदा की है। गरचा ने कहा कि सिक्ख के वेश में एक व्यक्ति द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटना से पता चलता है कि कहीं कहीं कुछ शरारती तत्व सिक्खों की छवि खराब कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जो लोग श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का अनादर कर रहे हैं वह पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। सख्त कानून बनना चाहिए ताकि कोई भी अनादर करने की बात सोच सके।
उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरे सिख समुदाय का दिल हिल गया है, साथ ही उन्होंने सिख समुदाय से संयम बरतने और अपने गुरु घरों की सुरक्षा पर अधिक से अधिक ध्यान देने की अपील की। अकाली नेता सुखविंदरपाल सिंह गरचा कहा कि गुरु घरों में प्रचारकों की संख्या बढ़ाई जाए और सख्ती बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो।
# Contact us for News and advertisement contact us on   980-345-0601
Kindly Like,Share & Subscribe http://charhatpunjabdi.com
149500cookie-checkऐतिहासकि गुरुद्वारा कोतवाली साहिब मोरिंडा में गुरु ग्रंथ साहिब जी की गई बेअदबी की साजिश के पीछे कोन लोग है की जांच हो-गरचा
error: Content is protected !!