![]()

राजु थापर की अध्यक्षता मे युवाओं को नौकरीयों के नियुक्ति पत्र सोंपे गए
लुधियाना ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) : पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी के घर घर रोज़गार मिशन के तहत पंजाब कोंग्रेस के सचिव व सीनियर कोंग्रेस लीडर सुशील राजु थापर की अध्यक्षता मे वार्ड 29 स्थित कोंग्रेस दफ़्तर मे बहुत से युवाओं को नौकरीयों के नियुक्ति पत्र सोंपे । राजु थापर ने बताया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनावों के वक़्त हर घर नौकरी देने का वादा किया था जिसे गम्भीरता से लेते हुए नई इंडस्ट्री , बड़ी बड़ी कंपनियो को पंजाब लाने के साथ साथ पिछले सालों मे पंजाब छोड़कर चली गई इंडस्ट्रीयों को वापिस बुलाया है तथा विभिन्न कम्पनियों के साथ बहुत से एम ओ यु साइन किए गये है ताकी पंजाब मे ज़्यादा से ज़्यादा रोज़गार पैदा किया जा सके और हमारे युवाओं को रोज़गार के लिए विदेश ना जाना पड़े व पंजाब प्रगति की बुलंदियों को छुए। वार्ड 29 मे रखे इस प्रोग्राम मे नियुक्ति पत्र देते हुए राजु थापर ने एम पी रवनीत सिंह बिट्टू ,सभी विधायक व पूरी लुधियाना कॉंग्रेस की तरफ़ से कैप्टन अमरिंदर सिंह जी का बहूत बहूत धन्यवाद जो उन्होंने कंपनीज़ तथा इंडस्ट्रीस को वापिस पंजाब बुलाकर हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया ताकि पंजाब के नौजवानो को ज्याद से ज्याद रोजगार मिल सके तथा ख़ुशहाल पंजाब देखने का सपना सच हो सके।
34300cookie-checkकैप्टन अमरिंदर के हर घर रोज़गार मिशन को मिल रही सफलता: राजु थापर