![]()

लुधियाना ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) : पंजाब में आजकल अनेकों संस्थाएं लोगों को अपने पैरों पर खड़ा होकर रोजी रोटी कमाने के लायक बनाने के लिए उन्हें ट्रेनिंग या शिक्षा देने की बजाए विधवाओं के नाम पर राशन बाँट रही हैं।
बेलन ब्रिगेड की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि अनेको संस्थाएं विधवा व गरीब महिलाओं को मुफ्त राशन बाँट कर समाचार पत्रों में अपनी खबरें छपवा कर अपना नाम रोशन कर रहे हैं। गरीब व मजबूर महिलाओं को थोड़ा सा राशन देकर और राशन बांटते हुए अपनी फोटो खिचवा अखबारों में छपवाना यह सरासर गरीब महिलाओं का राशन के नाम पर शोषण है।
अनीता शर्मा ने कहा कि अकेली महिलाऐं ही समाज में गरीब नहीं है यहां बहुत से मर्द व बुजुर्ग लोग भी गरीब है जो कोई कारोबार नहीं करते उन्हें भी राशन बाँटने वाली संस्थाएं मुफ्त राशन दें ताकि यह लोग भी अपना पेट भर सके।
इस अवसर पर समाज सेवक सतपाल शर्मा ने कहा कि समाजिक व धार्मिक संस्थाएं गरीब महिलाओं व लोगों को कारोबार करना सिखाएं और जितने रुपयों का वो हर महीने राशन बांटते हैं उन रुपयों से किसी महिला या पुरुष का छोटा मोटा कारोबार शुरू कराएं ताकि वे मुफ्त का राशन नहीं अपनी मेहनत से रुपया कमा कर उन पैसों से राशन खरीद कर अपना जीवन निर्वाह करें और अपने बच्चों का पालन पोषण करें ।
99000cookie-checkसमाजिक संस्थाएं मर्दों व बजुर्गों को भी मुफ्त राशन बांटे – बेलन ब्रिगेड