प्लास्टिक डोर विक्रेताओं पर दिल्ली की तर्ज पर पर्यावरण सरंक्षण अधिनियम एक्ट के तहत हो कार्रवाई-चन्द्रकान्त चड्ढा

Loading

संस्था द्वारा पुलिस प्रशासन को सौंपी संभावित प्लास्टिक डोर विक्रेताओं की सूची

लुधियाना ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) : मानव व् बेजुबान पक्षियों के लिए घातक खूनी डोर प्लास्टिक अथवा चाइना डोर के खिलाफ पिछले चार वर्षों से जागरूकता अभियान चला रही एक्शन अगेंस्ट करप्शन के सदस्यों का एक शिष्टमंडल संस्था के प्रमुख चन्द्रकान्त चड्ढा की अध्यक्षता एवम जिलाध्यक्ष कुणाल शर्मा,उप चेयरमैन एडवोकेट नितिन घंड,केवल गुप्ता व् उपाध्यक्ष जौनी मेहरा की विशेष उपस्थित में पुलिस कमिश्नर आर.एन ढोके से मिलने पहुंचा।शिष्टमंडल द्वारा पुलिस कमिश्नर आर.एन ढोके को एक माँगपत्र सौंपा गया।पुलिस कमिश्नर को सौंपे माँगपत्र की जानकारी देते हुए चन्द्रकान्त चड्ढा ने बताया कि संस्था द्वारा पुलिस प्रशासन से प्लास्टिक डोर पर पूर्ण रूप से पाबन्दी लगाने हेतु सख्त कदम उठाने की मांग की है।चड्ढा ने बताया कि डोर व् पतंग विक्रेताओं की दुकानों के भीतर व् बाहरी क्षेत्रों में सी.सी.टी.वी कैमरे लगाने,दुकानों के अंदर व् बाहर प्लास्टिक डोर प्रयोग न करने की अपील हेतु बैनर या स्टिकर लगाने की मांग की गई है।चड्ढा ने बताया कि पिछले चार वर्षों से प्रशासन द्वारा प्लास्टिक डोर पर प्रतिबंध लगने के बावजूद धड़ल्ले से प्लास्टिक डोर बेचने वाले मानवता के दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए धारा 144 की उलंघन्ना के साथ दिल्ली सरकार की तर्ज पर पर्यावरण सरंक्षण अधिनियम की धारा 5 के तहत कार्रवाई करे साथ ही नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की उलंघन्ना की कार्रवाई कर प्लास्टिक डोर की बिक्री पर जमीनी स्तर पर पाबंदी लगाई जाए।इस मौके पर संस्था द्वारा गठित टास्क फोर्स द्वारा महानगर के विभिन्न इलाकों जिनमें मुख्य तौर पर गोकुल रोड,नीम वाला चौंक,रूपा मिस्त्री गली,दरेसी रोड,शिवपुरी,हैबोवाल,जनता नगर,एस.ए.एस नगर व् फील्ड गंज आदि इलाकों में किए गए सर्वे के दौरान संभावित प्लास्टिक डोर विक्रेताओं की तीन दर्जन के करीब एक सूची पुलिस कमिश्नर को सौंपी गई है।कुणाल शर्मा,नितिन घंड व् केवल गुप्ता ने बताया कि प्लास्टिक डोर से होने वाले नुकसानों से जागरूक करने के लिए संस्था द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म कातिल डोर सहित बैनरों व् स्टीकरों के माध्यम से आमजन को जागरूक कर प्लास्टिक डोर प्रयोग न करने की अपील की जाएगी।इस अवसर पर संस्था के सचिव पवन भारद्वाज,सयुंक्त सचिव वरुण खन्ना,लक्की शर्मा,राजपिन्द्र रत्न,विकास शर्मा,राज कुमार,साहिल कश्यप,केशव बांसल,गुरविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

9320cookie-checkप्लास्टिक डोर विक्रेताओं पर दिल्ली की तर्ज पर पर्यावरण सरंक्षण अधिनियम एक्ट के तहत हो कार्रवाई-चन्द्रकान्त चड्ढा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!