![]()

लुधियाना ( ब्यूरो चढ़त पंजाब दीं ) :: पंजाब सरकार द्वारा पालतू जानवरों की रेजिस्ट्रेशन करवाने का प्रस्ताव सराहनीय है जिसके तहत कुत्ते के मालिकों को अपने अपने पालतू कुत्तों को नगर निगम में रजिस्टर करवाना अनिवार्य होगा।
पंजाब राष्ट्रीय इंटक वुमेन सेल की अध्यक्ष अनीता शर्मा ने कहा कि जिन लोगों ने पालतू कुत्ते रखे हुए हैं वे गली मुहल्ले में गंदगी फैला रहे हैं। एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है लोगो को जागरूक कर रही है कि नागरिक अपने आस पड़ोस में गंदगी ना फैलाए और सफाई रखे।
अपने ब्यान में अनीता शर्मा ने पालतू कुत्ते रखने वालो पर दोष लगाया है कि सुबह सुबह ये लोग गली में एक दुसरे के घर के आगे सड़क पर कुत्तों को पौटी करवाते हैं और इसे साफ नहीं करते। जिस कारण यही गंदगी दिन भर सड़क पर घरों के आगे पड़ी रहती है। स्कूटर और कारो के टायर से चिपक कर सारे मुहल्ले में फ़ैल जाती है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन को तुरंत सड़क पर कुत्तों द्वारा फैलाई जाने वाली गंदगी पर भी ध्यान देना चाहिए और जो लोग कुत्तों को सड़क पर टट्टी करवाते है उन पर जुरमाना लगाया जाए ताकि सड़को पर गंदगी न फैले और सरकार का स्वच्छ भारत अभियान तभी कामयाब होगा जब कुत्ते पालने वाले समझदार लोग सड़को पर गंदगी न फैलाए।
69100cookie-checkकुत्तों द्वारा सड़क पर फैलाई जाने वाली गंदगी पर प्रशासन रोक लगाए – अनीता शर्मा